नागदा जं--दिव्य कला शक्ति कार्यक्रम में स्नेह के नेतृत्व में प्रदेश के दिव्यांगों ने छोड़ी कला की छाप पांच राज्यों के 86 दिव्यांगजन कलाकारों ने मुंबई के नेहरू केंद्र सभागार में किया प्रदर्शन

MP NEWS24-दिव्यांगता में क्षमता का दर्शन विषय पर केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा दिव्यांगजनों के अंदर छिपी प्रतिभा से जन-जन को परिचित कराने हेतु राष्ट्रीय दिव्य कला शक्ति कार्यक्रम का आयोजन अलीयावर जंग राष्ट्रीय वाक् एवं श्रवन दिव्यांगजन संस्थान के संयोजन में किया गया।

स्नेह के उपनिदेशक महेशचंद्र राठौड़ ने बताया कि 27 अप्रैल को मुंबई के सबसे बड़े ऑडिटोरियम नेहरु प्लेनेटोरियम में आयोजित दिव्य कला शक्ति कार्यक्रम में महाराष्ट्र के राज्यपाल महामहिम भगत सिंह कोशयारी के आतिथ्य में आयोजित हुआ। कार्यक्रम में देश के छः राज्यों मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, गुजरात, महाराष्ट्र, राजस्थान एवं गोवा व दमन एवं दीप के 86 प्रतिभाशाली दिव्यांगजनों ने आत्मनिर्भर भारत की थीम पर शिरकत की। मध्यप्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हुए स्नेह के संस्थापक पंकज मारू के नेतृत्व में प्रदेश के 16 प्रतिभावान दिव्यांगजनों ने नृत्य एवं गायन का श्रेष्ठ प्रदर्शन कर नेहरू केंद्र सभागार में खूब तालियां बटोरीं।
राष्ट्रीय दिव्य कला शक्ति कार्यक्रम में उज्जैन के शासकीय श्रवन एवं दृष्टि विद्यालय की श्रवण दिव्यांग बालिका सुनीता तोमर, शालिनी रावल, रेखा चौहान, राखी चौहान, पायल दसोंधी, बुलबुल राठौर, सपना परमार, शिवानी पंचाल, सावेरा परवीन एवं स्वरांजली भोपाल से दृष्टि दिव्यांग दिव्यता गर्ग, अमित गर्ग तथा स्नेह नागदा से बौद्धिक दिव्यांग प्रमोदधर दुबे, आशा नामदेव, सोनू मारू, भूमी चौहान व चलन दिव्यांग सोनू मीना ने अपने हुनर का प्रदर्शन राष्ट्रीय मंच पर किया।
कार्यक्रम में इस अवसर पर केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार के केन्द्रीय मंत्री डॉ. वीरेन्द्र कुमार ने वर्चुअल माध्यम से दिव्यांगजनों को संबोधित किया कार्यक्रम में दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग की सचिव सुश्री अंजली भावड़ा, संयुक्त सचिव राजेश कुमार यादव, महाराष्ट्र सरकार के विभिन्न अधिकारीगण, गणमान्य नागरिक, मिडिया दिव्यांगजनों के अभिभावक एवं सहायक, दिव्यांगता के क्षेत्र में अध्ययनरत विद्यार्थीगण, स्नेह के परियोजना समन्वयक विप्लव चौहान, विशेष शिक्षक रंजीता तंवर, पूजा खेरवार, गौरव नागर आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का यूट्यूब एवं राष्ट्रीय चेनल पर लाइव टेलीकास्ट भी किया गया।
स्नेह की उपलब्धि पर इन्होंने जताई खुशी
प्रदेश व स्नेह के दिव्यांगजनों की इस उपलब्धि पर स्नेह के सचिव व लायंस क्लब के जोन चेयरपर्सन विनयराज शर्मा, गोविन्द मोहता, पंकज पावेचा, विजय पोरवाल, रवि कांठेड, सुरेन्द्रसिंह चौहान, अजय गरवाल, लायंस क्लब नागदा ग्रेटर के अध्यक्ष लायन कृष्णकान्त गुप्ता, झमक राठी, निर्मल जैन, मनोहर लाल शर्मा, यशवंत दुबे, सलीम खान, मुकेश जैन, मनीष पोरवाल, राकेश डाबी, बाबुलाल प्रजापत, डॉ. विजेन्द्रसिंह डोडिया, डॉ. सपना राठौर, मनीष जोनवाल, सुनील गौतम, लोकेश चौहान, दीपिका भावसार, दिनेश दस्लानिया, मनीष बामनिया, हेमंत तलाज, शाहनवाज, हिरोन डे आदि ने शुभकामनाये प्रेषित कर हर्ष व्यक्त किया है।

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget