MP NEWS24-मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना शुरू होने के बाद शहर से 62 तीर्थ यात्रियों का चयन हुआ है। इन सभी यात्रियों को काशी विश्वनाथ की यात्रा पर ले जाया जाएगा। बुधवार को चयनित सभी यात्रियों का नपा कयूनिटी हॉल में स्वागत किया गया। अतिथियों ने सभी तीर्थ यात्रीयों का पुष्पमालाऐं पहना कर स्वागत किया।योजना के तहत 160 लोगों ने आवेदन किए थे। जिसमें से लक्की ड्रॉ के माध्यम से 62 तीर्थ यात्रियों का चयन किया गया है। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि विधायक दिलीपसिंह गुर्जर, पूर्व मंत्री सुल्तानसिंह शेखावत, पूर्व विधायकद्वय दिलीपसिंह शेखावत, लालसिंह राणावत, भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य डॉ. तेजबहादुरसिंह चौहान, अशोक मालवीय, भाजपा मंडल अध्यक्ष सीएम अतुल, प्रकाश जैन, दिनेश गुर्जर, कल्याणसिंह कुशवाह, सज्जनसिंह शेखावत थे। इस मौके पर सहायक राजस्व निरीक्षक निलेश रघुवंशी, राकेश पंवार, निशांत मीणा, राधे जायसवाल, राजकुमार गुर्जर आदि मौजूद थे। संचालन हरीश अग्रवाल ने किया। आभार सीएमओ सीएस जाट ने माना।
Post a Comment