MP NEWS24-नगर पालिका प्रशासन द्वारा जल आवर्धन योजना के तहत नवीन जल कनेक्शनो के नलियो में टोटियाँ लगाने के संबंध में नपा अधिकारियो द्वारा ठेकेदार पर दोषारोपण कर मिडिया में भ्रामक व झूठी जानकारी देकर जनता को गुमराह किया जा रहा है। नपा सीएमओ द्वारा इंजीनियर शाहिद मिर्जा एवं अपने अधिकारियों को बचाने हेतु झूठी जानकारी दी जा रही है। दुसरी ओर सीएमओ द्वारा गुरूवार को इंजीनियर मिर्जा को नोटिस देकर जल आवर्धन योजना में कनेक्शन के साथ टोटियां नहीं देकर के भारी घोटाले के संबंध में जवाब मांगा है। जिसमें संबंधित ठेकेदार एवं नपा के बीच क्या शर्ते थी वह नपा को अवगत कराये। साथ ही जलशुद्धिकरण हेतु उपयोग में लाये यंत्रो को समय-समय पर बदला जाना था जो कि नहीं किया गया, जिससे दुषित पानी की सप्लाई से नगर में बिमारी फैलने का खतरा उत्पन्न हो गया है। साथ ही नगर में एकसमय जलप्रदाय करने के संबंध में लिये गये निर्णय के संबंध में सीएमओ द्वारा स्पष्टीकरण मांगा है।नागरिक अधिकार मंच ने ज्ञापन में बताया है कि नपा अधिकारियो द्वारा पूर्व में सारी टोटी लगाने की रिपोर्ट प्रस्तुत कर चुके है और कागजो पर इस सांठगांठ में ठेकेदार के साथ सहआरोपी है और जांच को प्रभावित करने के लिये मीडिया में झूठी अफवाह फैलाई जा रही है। ज्ञापन में मांग की गई है कि दोषी नपा अधिकारियों के विरूद्ध जांच कर कड़ी कार्यवाही की जाए। इस मौके पर नागरिक अधिकार मंच के अध्यक्ष शैलेन्द्रसिंह चौहान एवं संयोजक अभय चोपडा उपस्थित थे।
Post a Comment