सजा दो घर को गुलशन सा,अवध में राम आए है .ग्रेसिम संस्थापक श्री बिड़लाजी के जन्मोत्सव पर हुआ भजन संध्या का आयोजन

MP NEWS24-सजा दो घर को गुलशन सा, अवध में राम आए है..... भजन की जैसे ही झालावाड़ राजस्थान के भजन गायक देवेंद्र पँवार ने तान छेड़ी। वैसे ही श्री शेषशायी विष्णु मंदिर (बिड़ला मंदिर) में मौजूद बड़ी संख्या में ग्रेसिम के अधिकारियों एवं नगर के गणमान्य नागरिकों ने करतल ध्वनि से भजन के साथ गुनगुनाना शुरू कर दिया।

प्रसंग था ग्रेसिम के संस्थापक स्व.श्री घनश्याम दास बिड़ला के जन्मोत्सव का
संस्थान के वरिष्ठ जनसंपर्क अधिकारी संजय व्यास ने बताया कि कार्यक्रम के प्रारंभ में संस्थान के निदेशक शैलेन्द्र कुमार जैन, श्रीमती निहारिका जैन, इकाई प्रमुख एवं वरिष्ठ अध्यक्ष के. सुरेश ने मंदिर प्रांगण में स्थापित श्री बिड़लाजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया तत्पश्चात भजन स्थल पर भगवान श्रीरामजी एवं श्री बिड़लाजी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वल कर भजन संध्या का श्री गणेश किया।
इन भजनों की दी प्रस्तुती
होनहार भजन गायक श्री देवेंद्र पँवार ने चाक पुराओ, मंगल गाओ री.......तुम ही माता, तुम ही पिता हो.....तू कितनी अच्छी है, तू कितनी भोली है ओ माँ ...पधारो म्हारा देश......जैसे भजनों से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस मौके पर प्रसिद्ध गायिका श्रीमती वीणा पारीक ने भी श्री राम स्तुति से ईश्वर का गुणगान किया।
यह थे उपस्थित
इस मौके पर संस्थान के उपाध्यक्ष सुधीर कुमार सिंह, सहायक उपाध्यक्ष विनोद कुमार मिश्रा, महाप्रबंधक राजीव नयन सिंह, के कृष्णमूर्ति, सहायक महाप्रबंधक अजय माहेश्वरी, जम्बू सुराणा, अनुराग पोद्दार, अंकुर पारीक, विजय मिश्रा, मुकेश नवाल, विजय पाल सिंह पुंडीर, आदित्य कुशवाह, प्रवीण नोटियाल ने आमंत्रित अतिथि सर्वश्री असंगठित कामगार मंडल के पूर्व अध्यक्ष सुल्तानसिंह शेखावत, वरिष्ठ  कांग्रेस कांग्रेस नेता बाबू लाल गुर्जर, पूर्व विधायक दिलीपसिंह शेखावत, पूर्व नपा अध्यक्ष अशोक मालवीय, पूर्व उपाध्यक्ष सज्जनसिंह शेखावत, शिक्षाविद सुनील कुमार सिंह, समाजसेवी गोविंद मोहता, हनुमान प्रसाद शर्मा, मनोज राठी, रामावतार शर्मा, प्रदीप राठी, रवि शर्मा, छोटे मल्लाह, मनोज राठी बारदाना वाला, पत्रकार सर्वश्री सलीम खान, प्रशांत मेहता, राजेश रघुवंशी, राघवेंद्र ठाकुर, दीपक चौहान, नीलेश मेहता, अशोक दायमा श्रम संगठनों से जोधसिंह राठौड़, अशोक गुर्जर, मनोहर गुर्जर, जगमालसिंह राठौड़, राजेन्द्र अवाना, अशोक शर्मा, जागेश्वर शर्मा, ह्रदय चंद, दिलीप पांचाल का स्वागत किया। अंत में सभी भजन कलाकारों का स्वागत मंचासीन अतिथियों ने पुष्पगुच्छ एवं दुशाला पहनाकर किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक, शिक्षक, महिलाएं, बच्चे एवं संगीत प्रेमी लोग मौजूद थे। संचालन डॉ. सुरेन्द्र मीणा ने किया।

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget