नागदा जं--आखातीज के वर्षीतप के पारणे का धर्मलाभ स्थानकवासी जैन समाज को प्राप्त हुआ

MP NEWS24-स्थानकवासी जैन समाज के मीडिया प्रभारी महेन्द्र कांठेड़ एवं नितिन बुडावनवाला ने बताया कि विगत दिनों रतलाम में भव्य दिक्षा महोत्सव पर श्रीसंघ अध्यक्ष प्रकाशचंद्र जैन लुणावत ट्रस्ट अध्यक्ष राजेन्द्र कांठेड, चातुर्मास समिति अध्यक्ष सतीश जैन सांवेरवाला सहित समाजजन ने उपस्थित होकर श्रमणसंघीय प्रवर्तक पूज्य गुरूदेव श्री प्रकाशमुनीजी निर्भय से आखातीज के वर्षीतप के पारणे का धर्मलाभ नागदा श्रीसंघ को प्रदान करने की भावभरी विनंती की गई एवं अपना प्रबल पक्ष रखा। गुरूदेव ने नागदा का सर्वाधिक पक्ष देखते हुए नागदा श्रीसंघ को मांगलीक प्रदान कर स्वीकृति प्रदान की गई। घोषणा होते ही सम्पूर्ण समाज में हर्ष की लहर छा गई। सभी गुरूभक्तों ने प्रवर्तक श्री प्रकाशमुनीजी एवं निमाड़ सौरभ महासति रमणीककुंवरजी दमु एवं श्री नुतनप्रभाजी के दर्शन वंदन कर आशीर्वाद प्राप्त किया।

प्रमुख रूप से विनंती करने वाले निर्मल दलाल, अनील पावेचा, नितिन बुडावनवाला, राजा कर्नावट, मुकेश धोका, रमेश तांतेउ़, पारस पोखरना, श्रेणीक बम, दिलीप कांठेड, सुभाष छोरिया, पारस पावेचा, श्रीमती सोनाली बुडावनवाला, सरोज जैन सांवेरवाला, बिन्दु कांठेड, प्रतिभा औरा, इन्दु बाला पावेचा, मुन्नीबहन छोरिया, शोभा जैन सांवेरवाला, मंजु सोनी, मधुबाला कर्नावट, साधना बुपक्या, अलका गोखरू, शकुन सुरणा सहित काफी संख्या में गुरूभक्त से विनती की गई।

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget