MP NEWS24-रामनवमी के पावन अवसर पर रविवार को आप और हम के बैनरतले सर्व हिन्दू समाज की और से ढोल-नगाडों के साथ मर्यादापुरूषोत्तम भगवान श्रीराम रथ पर सवार होकर पूरे लाव-लश्कर के साथ नगर भ्रमण पर निकले। शोभा यात्रा सायं 5 बजे कोटा फाटक स्थित विश्वकर्मा मंदिर से विधिवत पूजा-अर्चना के पश्चात प्रारंभ हुईं शोभा यात्रा में हाथों में भगवा ध्वज लिए हजारों की तादाद में रामभक्त शामिल हुए। भगवान पताकाओं से सजे शहर में जैसे-जैसे शोभा यात्रा आगे गढी रामभक्तों का कारवां भी बढता गया। रात 8 बजे शोभा यात्रा मुख्य बाजार में पहुॅंची तो इसमें विशाल जनसमुह नजर आया। राम भक्तों द्वारा एक स्वर में श्रीराम के जयकारे लगाने से माहौल भक्तिमय हो गया। शोभा यात्रा में विधायक दिलीपसिंह गुर्जर, म.प्र. कर्मकार बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष सुल्तानसिंह शेखावत, पूर्व विधायक दिलीप शेखावत, हिन्दू जागरण मंच के प्रांतीय उपाध्यक्ष भैरूलाल टाक, मनोज राठी, सांसद प्रतिनिधि प्रकाश जैन, विशाल गुर्जर, नितेश गुर्जर, लोकेश चौहान, सीएम अतुल, मोनू ठक्कर, अंकित टाक, दिनेश दुबे, विक्रम गुर्जर, योगी राजोरिया, ईशान भाटिया, राजू जोशी, मांगुसिंह गुर्जर, जगदीश मालवीय, सहित विभिनन समाज व संगठनों के पदाधिकारी भी शामिल रहे। शोभा यात्रा का शहर में विभिन्न मंचों की और से पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया। श्रीराम की शोभा यात्रा में शामिल होने के लिए आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से भी ग्रामीण पहुॅंचे थे।विधायक निवास पर श्री राम सेना का भव्य स्वागत
श्री रामनवमी के पावन अवसर पर निकली श्रीराम यात्रा में हजारो राम भक्तो ने भाग लिया जिसमे विधायक दिलीप सिंह गुर्जर ने अपने साथियो सहित श्री राम यात्रा में सम्मिलित हुए यात्रा प्रांरभ होने के पूर्व भगवान श्री राम की पुजा अर्चना कर आरती की। विधायक निवास पर श्री राम भक्तो तथा आयोजको का पुष्प माला व फुलो से भव्य स्वागत विधायक दिलीप सिंह गुर्जर के नेतृत्व में विशाल गुर्जर, केशव रघुंवशी, मनोज राठी, लोकेश चौहान, अनिल रघुवंशी, ज्ञानेश्वर वत्स, बल्लु गुर्जर, राजु खटाना, मांगीलाल गुर्जर, दिनेश दुबे, प्रफुल्ल राठौर, ईशान भाटिया, गौरव खटाना, सुनिल गुर्जर, रणजीत गुर्जर, भानूसिंह, मंगेश यादव, शिवराज माली, द्वारा किया गया।
Post a Comment