MP NEWS24-नगर पालिका निर्वाचन हेतु चुनावी प्रकिया प्रारंभ हो चुकी है। शनिवार को पहले दिन जहॉं 26 पार्षद पद के उम्मीदवारों ने नाम निर्देशन पत्र प्राप्त किए थे यह क्रम निरंतर जारी है। सोमवार को दो उम्मीदवारों ने अपना नाम निर्देशन पत्र जमा किए है जिसमें से वार्ड 12 से बद्रीलाल सेठिया ने भारतीय जनता पार्टी से अपना नाम निर्देशन पत्र जमा किया है वहीं वार्ड क्र. 19 से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चन्द्रशेखर जायसवाल ने अपना नाम निर्देशन पत्र भरा है। इस प्रकार सोमवार को 2 नाम निर्देशन पत्र जमा हुए है। इसी प्रकार सोमवार तक कुल 51 उम्मीदवारों ने निर्वाचन कार्यालय से फार्म प्राप्त किए हैं।
उम्मीदवारों को रखना होगा खर्च का हिसाब, बैंक खाता भी खुलवाना होगारिर्टनिंग ऑफिसर नपा निर्वाचन ने जानकारी देते हुए बताया कि पार्षद पद के उम्मीदवारों को इस बार अपने व्यय का खर्च भी निर्वाचन आयोग को बताना होगा। उन्होंने बताया कि नाम निर्देशन पत्र भरने वाले सभी अभ्यर्थीयों को अपने नाम निर्देशन पत्र में बैंक खाते का भी उल्लेख करना है तथा इसी बैंक खाते से चुनाव में खर्च कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि एक लाख से अधिक जनसंख्या वाली नगर पालिका हेतु पार्षदों को अधिकतम 2 लाख 50 हजार रूपये व्यय करने का अधिकार होगा।
Post a Comment