MP NEWS24- गत 7 जून को नगर पालिका द्वारा संचालित स्वीमिंग पुल में लसुडिया जयसिंह के 18 वर्षीय युवक की डूबने से हुई मौत के मामले में पुलिस थाना नागदा मण्डी द्वारा नगर पालिका में कार्यरत एक अधिकारी एवं चार कर्मचारियों के विरूद्ध रविवार को धारा 304 ए में प्रकरण दर्ज किया गया था। सोमवार को उक्त सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों को पुलिस ने मुचलके के बाद छोड दिया है। वहीं मुनपा अधिकारी सीएस जाट ने स्वीमिंग पुल के सहायक प्रभारी को सस्पेंड कर दिया है साथ ही तीन अन्य कर्मचारियों को बर्खास्त कर दिया है। साथ ही नपा के इंजीनियर के विरूद्ध भी कार्रवाई किए जाने के लिए वरिष्ठ कार्यालय को लिखने की बात सूत्रों ने बताई है।क्या है मामला
गौरतलब है कि 7 जून को नगर पालिका द्वारा अटल निसर्ग उद्यान में संचालित स्वीमिंग पुल में डूबने से लसुडिया जयसिंह के 7 वर्षीय युवक शिवम आंजना की मौत हो गई थी। मामले में पूर्व में तो पुलिस थाना नागदा मण्डी द्वारा मर्ग कायम किया गया था, लेकिन बाद में नपा के अधिकारियों, कर्मचारियों की लापरवाही समाने आने तथा परिजनों द्वारा आरोप लगाने के बाद पुलिस द्वारा नपा के इंजीनियर एवं स्वीमिंग पुल प्रभारी शाहीद मिर्जा, सहायक प्रभारी कैलाश मरमट एवं तीन अन्य कर्मचारियों के विरूद्ध धारा 304 ए में प्रकरण दर्ज किया था। सोमवार को उक्त सभी नपाकर्मी पुलिस थाने में उपस्थित हुए जहॉं से उन्हें मुचलके पर छोड दिया गया है। क्योंकि 7 वर्ष से कम अवधि की सजा वाले अपराधों में वर्तमान में गिरफ्तारी नहीं की जाती है।
मुनपा अधिकारी ने की कार्रवाई
मामले में सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मुनपा अधिकारी श्री जाट ने स्वीमिंग पुल मामले में लापरवाही बरतने वाले प्रभारी इंजीनियर मिर्जा के विरूद्ध निलंबन की कार्रवाई हेतु पत्र वरिष्ठ कार्यालय को लिखा है, वहीं सहायक प्रभारी मरमट को निलंबित कर दिया गया है साथ ही स्वीमिंग पुल पर कार्यरत तीन अन्य कर्मचारियों को बर्खास्त किए जाने की जानकारी भी मिली है।
Post a Comment