MP NEWS24- सांसद अनिल फ़िरोजिया की मंशा पर चलाए जा रहे नमो सेवा केंद्र का तीन माह का सिलाई प्रशिक्षण शिविर का समापन शुक्रवार को हुआ। जिसका विधिवत समापन कर महिलाओं को प्रणाम पत्र बांटे गए।नमो सेवा केन्द्र संचालक सांसद प्रतिनिधि प्रकाश जैन ने बताया कि सांसद फ़िरोजिया की मंशा पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों के सहयोग से प्रकाश नगर में नमो सेवा केंद्र की शरुवात की गई थी जहाँ शरुवात में महिलाओं को सिलाई व फिर मेंहदी का प्रशिक्षण दिया गया प्रशिक्षण के पहले सत्र में 60 महिलाओं ने प्रशिक्षण प्राप्त किया व अब नए सत्र की पंजीयन की प्रकिया चालू हो गई है, जहाँ 10 जून से नई क्लास चालू हो जाएगी। शुक्रवार को समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व विधायक दिलीपसिंह शेखावत, पूर्व नपाध्यक्ष अशोक मालवीय, भाजपा जिला मंत्री बबिता रघुवंशी व मंडल अध्यक्ष सीएम अतुल रहे। इस दौरान अतिथियों ने महिलाओं को प्रोत्साहित कर आत्मनिर्भर बन हर क्षेत्र में आगे बढ़ने की बात कहीं। कार्यक्रम का संचालन लोकेन्द्र तंवर ने किया व आभार सांसद प्रतिनिधि प्रकाश जैन ने माना। इस दौरान प्रशिक्षण ट्रेनर ख़लीला खान, शोभा प्रजापत, अनिल सोनी, रवि चौहान, पुष्पेंद्र सोलंकी, संजय पोरवाल, मुकेश चौधरी आदि उपस्थित रहे।
Post a Comment