MP NEWS24- नगर पालिका नागदा पार्षद के चुनाव की रूपरेखा हेतू कांग्रेस कमेटी द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षक राजकुमार पटेल (पूर्व मंत्री म.प्र. सरकार), सहप्रभारी मीना मालवीय कल 10 जून शुक्रवार शाम 4 बजे माहेश्वरी धर्मशाला नागदा में कांग्रेस कार्यकर्ता, पदाधिकारियों व इच्छुक उम्मीदवारों से चर्चा करेंगें। इस अवसर पर विधायक दिलीपसिंह गुर्जर विशेष रूप से उपस्थित रहेगें।शहर कांग्रेस अध्यक्ष ने दी जानकारी
उक्त जानकारी देते हुए शहर कांग्रेस अध्यक्ष राधे जायसवाल ने बताया कि आगामी नगर पालिका चुनाव को लेकर नागदा नगर पालिका पार्षदों की उम्मीदवारी के चयन हेेतू कांग्रेस कमेटी द्वारा पूर्व मंत्री म.प्र. सरकार श्री राजकुमार पटेल को प्रभारी व श्रीमती मीना मालवीय को सहप्रभारी नियुक्त किया गया है इसी के तहत कल श्री पटेल, श्रीमती मालवीय एवं विधायक श्री गुर्जर कांग्रेस कार्यकर्ता, पदाधिकारी व चुनाव लडने के इच्छुक उम्मीदवारों से चर्चा करेंगें।
मिटिंग में कांग्रेसजनों से उपस्थित होने का किया अनुरोध
श्री जायसवाल ने नागदा नगर के समस्त कांग्रेसजनों, कार्यकर्ता, पदाधिकारियों व नगर पालिका चुनाव में चुनाव लडने के इच्छुक उम्मीदवारों से अनुरोध किया है कि कल शुक्रवार शाम 4 बजे माहेश्वरी धर्मशाला में उपस्थित होकर आगामी नगर पालिका चुनाव में कंाग्रेस पार्टी को जिताने हेतू अपने सुझाव प्रेषित करे तथा इच्छुक उम्मीदवार अपने आवेदन प्रस्तुत करें।
Post a Comment