नागदा जं.--8 दिवसीय जैन धार्मिक एवं नैतिक शिक्षण शिविर का आयोजन

MP NEWS24-स्थानकवासी जैन समाज के मीडिया प्रभारी महेन्द्र कांठेड एवं नितिन बुडावनवाला ने बताया कि अखिल भारतीय सुधर्मा जैन संस्कृति रक्षक संघ जोधपूर मालवा शाखा द्वारा आठ दिवसीय जैन धार्मिक एवं नैतिक शिक्षण शिविर 8 जून से प्रारम्भ होकर 15 जून तक जवाहर मार्ग स्थित महावीर भवन में चलेगा।

इस बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए श्रीमती अन्तिमा संघवी ने बताया कि शिविर का आयोजन प्रतिदिन 3 सत्रो में रहेगा। प्रातः 8 बजे बच्चो, बालक, बालीकाओं का शिक्षण शिविर, दोपहर 1 से महिलाओं के लिये शिक्षण शिविर एवं रात्रि 8 बजे युवाओं एवं पुरूषों के लिये शिक्षण शिविर का समय निर्धारित किया गया है। 15 जून को समापन के शुभ अवसर पर प्रथम, द्वितीय एवं प्रोत्साहन पुरस्कारों का वितरण कर सम्मानित किया जायेगा। इस हेतु शिविर संयोजक के लिये सागरमल भण्डारी एवं सुरेन्द्र पितलीया को नियुक्त किया गया।

शिविर का अधिकतम धर्म लाभ की अपील
धार्मिक शिक्षण में अधिकतम धर्म लाभ की अपील श्रीसंध अध्यक्ष प्रकाशचन्द्र जैन लुणावत, चातुर्मास अध्यक्ष सतीश जैन सांवेरवाला, ट्रस्ट अध्यक्ष राजेन्द्र कांठेड़, पूर्व पार्षद आशीष वोरा, अमरचंद जैन, पारस पोखरना, राजा कर्नावट, अरविंद नाहर, मुकेश धोका, संजय मुरड़िया, रमेश तांतेड़, श्रेणीक बम, चन्द्रप्रकाश कांठेड़, सुनील सकलेचा, दिलीप कांठेड़, मयंक जैन, रवि कांठेड़, प्रकाशचन्द्र बुडावनवाला, अनिल पावेचा, निर्मल दलाल, पंकज मारू, विजय पितलीया, चंदनमल संघवी, चन्द्रशेखर जेन, सुनील जैन गैस, सुपार्श्व दलाल, संतोष कोलन, रामनरेश भटेवरा, सुभाष छोरीया, नितिन ओरा, देवेन्द्र कांठेड़, राकेश कोलन, संदीप कांठेड़, विजय संघवी आदि द्वारा की गई।

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget