नागदा जं.--सम्पत्तिकर, जलकर एवं स्वच्छता कर मे छूट, मोहल्ला अस्पताल, विद्यालय और दोनों समय शुद्ध पेयजल प्रदाय के मुद्दे राजनैतिक दल अपने घोषणां पत्र मे सम्मिलित करे-नागरिक अधिकार मंच

MP NEWS24-सम्पत्ति कर आधा हो, सफाई कर एवं जल कर मे 40 प्रतिशत की छूट, दोनो समय शुद्ध पेयजल, मोहल्ला अस्पताल व सुव्यस्थित प्राथमिक स्कूल की स्थापना एवं नपा में पिछले वर्षों मे व्यापक भ्रष्टाचार को लेकर दोषियो के खिलाफ प्रकरण दर्ज करने सहित कई जनहित के मुद्दो को अपने चुनावी घोषणा पत्र मे सम्मिलित करने की मांग दोनो राजनैतिक दलो एव उम्मीदवारो से नागरिक अधिकार मंच के अध्यक्ष अभय चोपड़ा एव संयोजक शैलेन्द्र चौहान एडहोकेट ने की है। अगर जनता की इन मांगो को राजनैतिक दलो द्वारा अपने घोषणा पत्र मे सम्मिलित नहीं किया गया तो नागरिक अधिकार मंच इन मुद्दो को जनता के बीच ले जाकर जनजागरण करेगा।

विज्ञप्ति में आगे यह भी बताया कि नागरिक अधिकार मंच द्वारा नपा नागदा के बजट का पिछले पाँच वर्षों का अवलोकन किया गया। उसमे उक्त मदो में कर की दर कम होने की भारी गुंजाईश है। पिछले कई वर्षों से जोक की तरह चिपके नेता, अटल गार्डन, स्विमिग पूल, सड़को पर लगी लाइटो और अन्य व्यय करके नपा निधि को जोक की तरह चूस रहे है। पर्यटन विभाग से पैसा लाकर नगर मे पर्यटन स्थल बनाने की जगह नपा निधि से भारी भ्रष्टाचार कर जनता का पैसा लूटने का प्रयास कर रहे है।
नागरिक अधिकार मंच मांग करता है कि नपा निधि का उपयोग जनता को मूलभूत सुविधा उपलब्ध करवाने हेतू प्राथमिकता से किया जाय। नपा का स्वच्छता बजट का पिछले कई वर्षाे से ऑडिट नहीं किया गया। नपा मे भ्रष्टाचार रोकने के लिये स्थायी आडिटर नियुक्त किये जाने की भी मांग की गई है।
बॉक्स
विकास कर 5 से बढाकर 14 रूपये वर्गफूट किया
शहर के नागरिकों का अपना घर बसाने का सपना भी नगर पालिका एवं सरकार में बैठे जनता द्वारा चुने गए नुमाईंदों ने ही धुमिल कर दिया है। नगर पालिका द्वारा वर्षो से विकास कर के नाम पर 5 रूपये प्रति वर्गफीट के मान से लिए जाते थे विगत कुछ माह पूर्व इस राशि को बढाकर 14 रूपये प्रति वर्गफूट कर दिया। 150 प्रतिशत की वृद्धि एक साथ किए जाने से अपना घर बसाने का सपना नागरिकों के लिए महंगा सौदा साबित होने लगा है। ऐसे में नवीन परिषद में आने वाले पदाधिकारियों को यह भी वादा करना चाहिए कि प्रस्ताव पारित कर इस वृद्धि को कम करेंगे।

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget