MP NEWS24-नागरिक अधिकार मंच नागदा द्वारा तरणताल हादसे की जांच में नगर पुलिस अधीक्षक को पत्र देकर तथ्य प्रस्तुत किये तथा पूर्व में दिये गये आवेदनो पर की गई कार्यवाही की सुचना देने की मांग की है।मंच के अध्यक्ष अभय चोपडा एवं संयोजक शैलेन्द्रसिंह चौहान ने बताया कि 7 जून को नपा नागदा द्वारा अवैध रूप से संचालित तरणताल में डूबने से हुई मृत्यु को लेकर पुलिस विभाग द्वारा जो जांच की जा रही है उस जांच में वहां पर लगे सीसीटीवी फुटेज एवं आने जाने वालो के पास का रिकार्ड शीघ्र जप्त करने की मांग की है। अन्यथा नपा द्वारा जांच से बचने हेतु उक्त रिकार्ड को नष्ट कर सकती है। साथ ही शासन के नियमो के विपरीत नगर पालिका द्वारा संचालित तरणताल के संबंध में समस्त दस्तावेज, नोटशीट एवं लायसेंस की कॉपी नपा से ली जाए एवं शासन के गजट नोटिफिकेशन को भी जांच में शामिल किये जाने की मांग की है।
ज्ञापन में यह भी बताया कि नपा के इंजिनियरो द्वारा तरणताल के डीपीआर शासन के गजट नोटिफिकेशन के मापदण्डो को ध्यान में रखकर नहीं बनाई गई एवं अवैध रूप से इसकी डीपीआर बनाकर तरण ताल का निर्माण किया गया जो कि दुर्घटना में लापरवाही का मुख्य कारण है। डीपीआर से संबंधित समस्त दस्तावेजो को जांच में शामिल करने की मांग की है। साथ तरणताल में नियुक्त तैराको के प्रमाण पत्र भी जांच में शामिल किये जाये। नागरिग अधिकार मंच द्वारा मांग की गई है कि सभी दस्तावेज अविलंब कब्जे में लिये जाकर दोषी अधिकारियों पर कार्यवाही की जाकर न्याय करने की मांग की है।
Post a Comment