MP NEWS24-आदर्श क्लब बोरदिया द्वारा करवायी जा रही कबड्डी खेल प्रतियोगिता मे युवा वाहिनी नगर अध्यक्ष मुरली मनोहर पाराशर, आलोक नागर तथा मनीष व्यास की उपस्थिती में नव युवकों की कबड्डी टीम गठित कर खिलाड़ियों को कबड्डी खेलने हेतु स्पोर्ट्स किट संगठन की तरफ से प्रदान की गयी।सरकार की खेलो इंडिया केम्पन को समर्थन देते हुए युवाओ को स्पोर्ट्स किट वितरण के साथ सभी खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन भी संगठन द्वारा किया गया। अध्यक्ष श्री पाराशर ने समस्त परशुराम सैनिक रोहित व्यास, अर्जुन पंडित, मन्नु मिश्रा, आलोक नागर, संतोष शर्मा, दीपक रावल, हेमंत त्रिपाठी, मनीष व्यास, यशेष्ट वशिष्ठ का स्पोर्ट्स किट सहायता राशि के लिये ह्दय से धन्यवाद किया। खेल के प्रति युवाओं के जोश को बढ़ाते हुए खेल संचालक महेन्द्रसिंह, धन्नालाल चौधरी और बसंतसिंह ने परशुराम सेना का अभिवादन किया।
Post a Comment