नागदा जं--निपानिया व रतन्याखेडी के प्राथमिक विद्यालय भवन विद्यार्थीयों के बैठने लायक नहीं

MP NEWS24-मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान शिक्षा की गुणवत्ता हेतु ग्रामीण व गरीब जनता के विद्यार्थीयों के लिये सर्वसुविधायुक्त सीएम राइज स्कूल जिला व तहसील स्तर पर प्रदेश में 375 स्कूल खोल रहे हैं। वहीं ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यार्थीयों को बैठने के लिए भी सही व्यवस्था नहीं है।

ग्राम निपानिया के प्राथमिक विद्यालय का भवन छात्र-छात्राओं के बैठने लायक नहीं होने से एक वर्ष से माध्यमिक विद्यालय के भवन में लग रहा है। मिडिल स्कूल व प्राईमरी के विद्यार्थी सुबह व दोपहर की अलग-अलग शिफ्ट में पढ रहे हैं। जबकि शासन के स्पष्ट निर्देश हैं कि विद्यालय एक पारी में चल रहा है सुबह 10.30 से 4.30 बजे तक लगना चाहिए। लेकिन शिक्षा विभाग व जनपद पंचायत की लापरवाही से भवन बेहाल है व दो वर्ष से ग्रामीण व शाला प्रबंध समिति अवगत करा रही है।
पूर्व सरपंच अर्जुनसिंह पंवार ने बताया की शाला प्रबंध समिति ने प्रस्ताव बनाकर उच्च अधिकारियों को विभाग के माध्यम से अवगत कई बार करा दिया गया है। शिक्षा विभाग व जिला पंचायत भवन निर्माण या मरम्मत की व्यवस्था का जिम्मा एक दुसरे पर डाल कर राशि की व्यवस्था नहीं कर रहे हैं। जबकी शाला के पास शिक्षा उपकर व वित्त आयोग की मद में लाखों रूपये रहते हैं। पंवार ने जिला पंचायत को पत्र लिखकर छात्रहित में दोनों ग्रामों में प्राथमिक विद्यालय के भवन बनाने हेतु राशि स्वीकृत करने का अग्रह किया है।

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget