MP NEWS24-लायन्स क्लब नागदा का दायित्वग्रहण एवं 47वां संस्थापन समारोह शुक्रवार को विधिवत रूप से इंगोरिया रोड स्थित स्नेहकूंज गार्डन में सम्पन्न हुआ जिसमें लायंस सदस्य एवं पदाधिकारी, नागदा नगर के गणमान्य नागरिकगण, विभिन्न समाज सेवी संस्थाओं के पदाधिकारी, प्रशासनिक अधिकारीगण, लियो, लायनेड, पत्रकारगण, मीडियाकर्मी की गौरवमयी उपस्थिति रही।कार्यक्रम की अध्यक्षता कमलेश जायसवाल ने की। मुख्य अतिथि के रूप में दिलीपसिंह शेखावत उपस्थित थे। शपथ अधिकारी के रूप में एमजेएफ लायन अविनाश शर्मा, पूर्व मल्टिपल कॉसिल चेयरपर्सन, मल्टिपल 3233 उपस्थित थे। समारोह में शपथ अधिकारी ने नवीन कार्यकारिणी सत्र 2022-23 के लिये अध्यक्ष लता अग्रवाल, सचिव एनके मिश्रा, कोषाध्यक्ष एसएस शर्मा उपाध्यक्ष प्रमोद जैन, विरेन्द्र मालपानी, राजेश इन्द्र, सह सचिव डॉ सुनील चौधरी, श्याम भरावा, सह कोषाध्यक्ष मनोज सोनी, टेलटिविस्टर डॉ प्रदीप शर्मा, टेमर आरके यादव, कोर्डिनेटर्स डॉ. प्रदीप रावल, सुशील ओझा, डॉ हर्षित पोरवाल, सदस्यता समिति चेयरमेन अरविन्द नाहर, हरिश तिवारी, रामचन्द्र ऊँटवाल, संचालक मण्डल मदन महेश्वरी, गोविन्द मोहता, गुलजारीलाल त्रिवेदी, चन्द्रशेखर जैन, बद्रीलाल पोरवाल, डॉ. एसआर चावला, डॉ. अनिल दुबे, विरेन्द्र कटियार, सुनील नरुला, रवि शर्मा, डॉ. अमित नवलखा, मोतीसिह शेखावत को शपथ दिलाई। नवीन सदस्यो को संयोजक गुलजारीलाल त्रिवेदी ने शपथ दिलायी।
कार्यक्रम का संचालन अरविन्द नाहर, सुनील नरूला ने किया व आभार संयोजक चंद्रशेखर जैन ने माना। इस अवसर पर अशोक मेहता, नरेन्द्र अग्रवाल, अजय खेतान, सुरेश पंजाबी, मारिया शेखावत, चन्द्रकान्ता जैन, डॉ. शानू मेहता, लायन्स क्लब नागदा ग्रेटर लायन्स क्लब खाचरौद, लायंस क्लब खाचरौद श्रीसाईं के सदस्यगण उपस्थित थे। यह जानकारी संयुक्त रूप से लायंस प्रवक्ता लायन सतीश जैन, लायन प्रदीप शर्मा ने दी है।
Post a Comment