MP NEWS24-वार्ड क्रं. 4 में कांग्रेस प्रत्याशी अब्दुल शरीफ (भय्यु कबाडी) के कार्यालय का उद्घाटन विधायक दिलीपसिंह गुर्जर ने किया। इस अवसर पर वार्ड क्रं. 4 में विधायक श्री गुर्जर ने कांग्रेस प्रत्याशी अब्दुल शरीफ के समर्थन में जनसम्पर्क किया। वहीं विधायक जी की उपस्थिति में कांग्रेस प्रत्याशी अब्दुल शरीफ को केले से तोला गया।इस अवसर पर शहर कांग्रेस अध्यक्ष राधे जायसवाल, युसुफ पहलवान, वार्ड क्रं. 6 के प्रत्याशी आसिफ हुसैन, वार्ड क्रं. 5 की प्रत्याशी अनिता कुंवर, वार्ड क्रं. 7 के प्रत्याशी राजकुमार राठौर, दादा भाई ठेकेदार, असलम खान वकील, राजु लाला, मेहफुज अली, शरीफ पहलवान, बब्बी उस्ताद, जुनैद खान, असलम डीपी, रशिद कबाडी, इरफान खान, आमीन मंसूरी, शादाब मिर्जा, घोटु बर्फ, मोहम्मद अली सैलानी, शराफत अली, विरेन्द्रसिंह, शाबीर हुसैन, मंसूर हुसैन, परवेज हुसैन, मसुक खान, युसुफ खान, जमील शाह, अययुब मेव, रफीक खान, माजिद हुसैन, आबिद हुसैन, फकरू भाई, नाहरू खान, फकरू शेख आदि उपस्थित थे।
Post a Comment