नागदा जं--महाविद्यालय में छात्र-छात्राओं को मार्केटिंग और सीए को लेकर मार्गदर्शन दिया

MP NEWS24- कॅरियर काउंसलिंग पर मंगलवार को शासकीय कला विज्ञान व वाणिज्य कॉलेज में सत्र का आयोजन किया। स्वामी विवेकानंद कॅरियर मार्गदर्शन व व्यक्तिव विकास प्रकोष्ठ के तत्वावधान में आयोजित सत्र में छात्र-छात्राओं को कॅरियर को लेकर मार्गदर्शन प्रदान किया गया। विषय विशेषज्ञ ऋषभ ने सीए व राजश्री मार्केटिंग की तरफ से एमबीए से संबंधित जानकारी प्रदान की गई। अध्यक्षता प्राचार्य डॉ. भास्कर पी रेड्डी ने की। उन्होंने कहा कि कॉलेज लगातार छात्र-छात्राओं के विकास के लिए वोकेशनल शिक्षा को बढ़ावा दे रहा है। सत्र में मुख्य अतिथि ग्रेसिम सामाजिक उत्तरदायित्व विभाग के जीवन पोरवाल थे। उन्होंने कहा विभिन्न क्षेत्रों में सफल कॅरियर बनाने व जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए व्यक्तित्व महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। छात्र-छात्राओं को स्नातक शिक्षा के दौरान से ही लगातार अपने व्यक्तिव को लगातार परिष्कृत करने पर ध्यान देना चाहिए। कार्यक्रम में डॉ. रचना खंडेलवाल, डॉ. आशाराम चौहान आदि मौजूद थे। संचालन कॅरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ प्रभारी प्रोफेसर पूजा शर्मा ने किया। आभार डॉ. केपी नरुका ने माना।

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget