MP NEWS24-आगामी 13 जुलाई को होने वाले नगर पालिका के चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी उज्जैन के जिला अध्यक्ष बहादुरसिंह बोरमुंडला की सहमति से भारतीय जनता पार्टी नागदा के मंडल अध्यक्ष सीएम अतुल ने नागदा निकाय चुनाव हेतु प्रबंधन समिति की घोषणा की समिति में संयोजक की जिम्मेदारी जिला महामंत्री धर्मेश जायसवाल को सौपी व सह संयोजक सज्जनसिंह शेखावत, रामसिंह शेखावत, राजेश धाकड़, जितेंद्र दुबे ओर समिति में सदस्य सुल्तानसिंह शेखावत, दिलीपसिंह शेखावत, लालसिंह राणावत, तेजबहादुरसिंह चौहान, श्रीमति विमला चौहान, राजेन्द्र अवाना, गोपाल यादव, शोभा यादव, अशोक मालवीय, राकेश यादव, बबिता रघुवंशी, अशोक मावर, पंकज माखरिया, ओपी गेहलोत, साहिल शर्मा को नियुक्त किया। समिति के माध्यम से पूरे नगर के चुनाव को नियंत्रित करने एवं प्रत्याशियों को सही मार्गदर्शन देने हेतु इस समिति का कार्य किया जाएगा।। यह जानकारी भाजपा मीडिया प्रभारी बंटी जटिया ने दी।
Post a Comment