नागदा जं.--वार्ड क्र. 1 की निर्दलीय उम्मीदवार श्रीमती जाटवा ने किया जनसंपर्क

 

MP NEWS24- नगर पालिका चुनाव के प्रचार समाप्त होने के एक दिन पूर्व कुछ वार्ड में भाजपा विचारधारा से जुडे निर्दलीय प्रत्याशीयों ने जनसंपर्क कर भाजपा नेताओं की निन्द उडा दी है। कई प्रत्याशीयों ने अपने जनसंपर्क में जो भीड जुटाई है उससे ऐसा अंदाजा लगाया जा सकता है कि इन वार्डो में मुकाबला कांग्रेस एवं उनके बीच ही होना है। इन प्रत्याशीयों को जनसंपर्क के दौरान वार्डवासियों का काफी समर्थन मिल रहा है तथा जगह-जगह इनका साफा बांधकर एवं पुष्पमाला पहना कर स्वागत किया गया। जनसंपर्क में युवा व महिलाओं की संख्या अधिक थी।

वार्ड क्रं 1 के निर्दलीय प्रत्याशी दीपिका अजय जाटवा ने चेतनपुरा की गलियों में जनसंपर्क किया जिसमें केक पर वोट डालने को लेकर अपने समर्थकों के साथ वोट मांगे। इस मौके पर वार्ड के कई महिला पुरूष शामिल थे। करीब 2 घ्ंाटे तक गलियों में जनसंपर्क किया जिसमें अपना जनसमर्थन उन्हें मिला। कई जगह उनका साफा बांधकर माला पहनाई व स्वागत सम्मान किया। अजय जाटवा विश्व हिंदु परिषद् व बजरंग दल के विभिन्न दायित्वों का निर्वाह करते हुए गौसेवा व हिदुत्व के लिए अग्रणी भूमिका निभाते हुए अपनी पहचान बनाने वाले को वार्ड में अच्छा खासा समर्थन मिला। इस मौके पर उनके साथ कई सेवाभावी लोग व हिंदुत्व के लिए काम करने वाले लोग भी शामिल थे। वार्ड क्रं 19 के निर्दलीय प्रत्याशी रितेश उर्फ रोशन शुक्ला का चुनाव चिन्ह बरगद के पेड़ पर वोट डालने को लेकर वार्ड में जनंसपर्क किया। इस मौके पर वार्ड के कई महिला पुरूष शामिल थे। वहीं उनके सहयोगी भी शामिल थे। जो सेवा के क्षेत्र में उनसे जुडे हुए है उन्हें गली मोहल्लो में जनसंपर्क के दौरान माला एवं साफा पहनाकर सम्मान किया गया व आश्वास्त किया गया कि हम वोट बरगद पर ही डालेगे।

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget