नागदा जं.--मतदान को मात्र तीन दिन शेष, राष्ट्रीय पार्टीयों ने नहीं जारी किए अभी तक घोषणा पत्र वार्ड 12 के कांग्रेस प्रत्याशी का संकल्प हर महिने नपा से मिलने वाली तनख्वाह देंगे एक जरूरतमंद को

MP NEWS24-नगर निकाय मतदान में अब सिर्फ तीन दिन शेष हैं, लेकिन पार्टियों द्वारा जारी किए जाने वाले संकल्प-पत्र को लेकर जनता में दिलचस्पी बढ़ती जा रही है। इसी बीच कुछ पार्टी प्रत्याशियों ने अपने संकल्प-पत्र जारी कर दिए हैं। फिलहाल वार्ड नंबर 12 से कांग्रेस प्रत्याशी का संकल्प-पत्र सामने आया है। वहीं निर्दलियों ने वार्ड में सांस्कृतिक प्रतियोगिता कराने, अपराध रोकने, वार्ड में लघु उद्योग लगाने जैसे रोचक वादे किये हैं। फिल्मी धुनों पर उपलब्धियां-चुनाव की तारीख नजदीक आते ही वार्डों में जनसंपर्क जोर पकड़ रहा है। डीजे के माध्यम से फिल्मी धुनों पर उपलब्धियां बताई जा रही है, सोशल मीडिया वार छिड़ा हुआ है, लेकिन मूल मुद्दे गौण है।

इन मुद्दों पर बात नहीं कर रही राष्ट्रीय पार्टीयॉं
बीते समय शहर में मुख्य मुद्दा रहे मटमैले पानी, सफाई जैसे मुद्दों पर राष्ट्रीय पार्टीयों ने जैसे अपना मुॅंह तक बंद कर लिया है। भाजपा जो कि 18 वर्षो से लगातार सत्ता में है बावजुद इसके शहरवासी शुद्ध पेयजल से महरूम है। वहीं चुनाव से पहले इस मुद्देे को विपक्ष ने भुनाने की कोशिश की थी, तब भी बीजेपी मौन थी। शहर की सफाई व्यवस्था की यह स्थिति है कि शहर की मुख्य सडकों पर भी गंदगी पसरी हुई है तथा सब्जी मण्डी के पास स्थित कृष्णा जिनिंग फैक्ट्री में गंदगी का अम्बार लगा हुआ है।
कांग्रेस प्रत्याशी ने किया वादा देंगे नपा से मिलने वाली तनख्वाह एक जरूरमंद को
वार्ड नंबर 12 से कांग्रेस प्रत्याशी मनोज राठी ने संकल्प-पत्र जारी किया है। उन्होंने संकल्प पत्र में इस बात का उल्लेख किया है कि वार्डवासियों के आशीर्वाद से पार्षद पद पर निर्वाचित होने के बाद उन्हें प्रतिमाह मिलने वाला मानदेय (तनख्वाह) एक जरूरतमंद परिवार को देने का वादा किया है। उन्होंने कहा कि पुराना बस स्टैंड को जलभराव की समस्या से मुक्ति दिलाएंगे। यातयात व्यवस्था की मॉनिटरिंग, महिला-पुरुष सुविधाघर बनवाने, दोनों समय पूर्ण प्रेशर से शुद्ध पेयजल प्रदान करने, हर महीने समाधान चौपाल लगवाने, मोहल्ला क्लीनिक बनवाने, पुराना बस स्टैंड पर लगने वाली फूड चौपाटी को मेट्रो सिटी की तर्ज पर विकसित करने, वार्ड के बेरोजगार युवक-युवतियों को रोजगार दिलाने का प्रस्ताव पारित कराने जैसे मुद्दे शामिल है।
निर्दलीय प्रत्याशीयों की तरफ से संकल्प-पत्र जारी होने लगे हैं। वार्ड 22 से निर्दलीय प्रत्याशी ने 11 सूत्रीय संकल्प-पत्र में वार्ड में लघु उद्योग लगाकर महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने, कैमरे लगाकर अपराधों पर अंकुश लगाने, युवा बेरोजगार को रोजगार की ओर प्रेरित करने, वार्ड में हर महीने चौपाल लगाकर समस्याओं का निराकरण करने, मेडिकल चेकअप, खाली पड़ी जमीनों का सौंदर्यीकराण, गोशाला बनवाने जैसी वादे किए गए हैं। इसी तरह वार्ड नंबर 13 से निर्दलीय प्रत्याशी ने सफाई, सुरक्षा, आवारा पशुओं से मुक्ति, शासन की योजनाओं का लाभ दिलाने, वार्ड की महिलाओं के लिए साल में एक बार सांस्कृतिक प्रतियोगिता कराने, कीटनाशक का छिडकाव, नालियों की सफाई, प्रवेश द्वार पर सीसीटीवी कैमरे लगवाने का संकल्प लिया है।
बॉक्स
भ्रष्ट्राचार एवं कमिशनखोरी के आरोपों से घीरे पूर्व नपाध्यक्ष प्रचार से दूर
निकाय चुनाव में भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने अपने ही उस नेता को दूर कर दिया। दो दिन पहले भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के रोड शो और अब शुक्रवार को जिले के प्रभारी मंत्री व प्रदेश के वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा के कार्यक्रम में भाजपा के इस नेता का नजर नहीं आना चर्चा का विषय बन चुका है, क्योंकि पार्टी खुद को संस्कारवान व एकजुट जो बताती है।

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget