MP NEWS24-आनन्द शिक्षण समिति के अध्यक्ष राघवेन्द्र वल्लभ व्यास गुरूजी के मार्गदर्शन में समाजसेवी राजेश सकलेचा के जन्म दिवस के एक दिन पूर्व सेवा कार्य करके सकलेचा के जन्मदिवस को सार्थक करने का प्रयास किया है।गुरूजी ने बताया कि आनंद शिक्षण समिति विगत एक वर्ष से नगर मे सेवा कार्य करती आ रही है इसी कड़ी मे ग्रुप के सचिव सकलेचा के जन्म दिवस मनाने का अवसर प्राप्त हुआ जिसे सेवा कार्य के रूप में गुप द्वारा मनाया गया ग्रुप सदस्य शनिवार सुबह 11 बजे नागदा से करीबन 12 किमी दूर खिमलाखेड़ी पहुंचकर वहां के स्कूल में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को कॉपिया, पेन,बिस्किट एव टाफिया का वितरण किया गया। जिसे पाकर विद्यार्थियों के चेहरे खिल उठे। कार्यक्रम के लाभार्थी सुरत निवासी सुशीलादेवी स्व. मोहनसिंग ठाकुर एव राघवेन्द्र वल्लभ व्यास थे शासकीय प्राथमिक विधालय के प्राचार्य दुर्गाप्रसाद उदेनिया द्वारा झ्स सेवा कार्य हेतु आभार माना।
कार्यक्रम के पूर्व विद्यालय में माँ सरस्वती के चित्र पर दीप व माल्यार्पण किया गया। तत्पश्चात् स्कूल के प्राचार्य के द्वारा स्कूल परिवार की ओर से सभी ग्रुप सदस्यो का सम्मान किया गया एवं समिति का आभार माना। इस मौके पर आनन्द शिक्षण समिति एवं विद्यालय परिवार के द्वारा समाजसेवी सकलेचा को जन्मदिवस की शुभकामनाएं देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की। ग्रुप अध्यक्ष श्री गुरूजी ने पढने वाले विधार्थियो को एवं स्वयं को भी प्रतिदिन माता-पिता एवं गुरु के चरण स्पर्श जरूर करना चाहिए साथ ही कोषाअध्यक्ष राजेन्द्र सोलंकी एव अमित बम ने भी पढने वाले विधार्थीयो के भविष्य को लेकर अपने विचार रखे समापन के पुर्व अमरनाथ गुफा के पास बादल फटने से श्रद्धालुओ की असमय निधन पर मोन रखकर श्रद्वाज़ली दी।
यह थे उपस्थित
इस अवसर पर राघवेन्द्र वल्लभ व्यास गुरूजी, राजेन्द्र सोलंकी, अमित बम, हर्ष व्यास प्राचार्य दुर्गाप्रसाद उदेनिया, विक्रमसिह गेहलोत, दातारसिंग, धनसिगं, गोविन्द, रघुवीर, जितेन्द्र उपस्थित थे।
Post a Comment