नागदा जं.--नगर सरकार के परिणाम आज, 127 पार्षद पद के उम्मीदवारों की किस्मत का होगा फैसला प्रातः 7 बजे पहुॅंचना होगा 9 बजे से प्रारंभ होगी मतगणना, 6 कमरों में लगाई जाऐंगी 36 टेबलें

MP NEWS24- जनता द्वारा शहर में कौन से दल को सरकार बनाने हेतु अपने मतों की आहुती दी है इसका फैसला आज बुधवार को हो जाऐगा। विगत एक माह से चल रही नगर सरकार की निर्वाचन प्रक्रिया परिणामों के साथ ही पूर्ण होगी। हालांकि बुधवार को शहर के 36 वार्डो के पार्षद उम्मीदवारों के परिणाम आऐंगे तथा इन निर्वाचित पार्षदों में से ही बाद में अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष भी चुने जाऐंगे। परिणामों की घोषणा के पूर्व तक प्रदेश में सबसे धनाड्य मानी जाने वाली नगर पालिका पर आखिर किस दल का कब्जा होगा इसके कयास भी देर रात तक लगते रहे। दोनों ही राष्ट्रीय दलों के उम्मीदवारों ने अपने-अपने वार्डो में पुरे दमखम के साथ चुनाव लडा तथा परिणामों के प्रति भी आश्वस्त दिखाई दे रहे हैं, लेकिन जनता ने आखिर किसे चुना है इसका फैसला तो मतपेटियों के खुलने के बाद ही सामने आऐगा।

मतगणना हेतु प्रशासन ने किए हैं पुख्ता इंतजाम
मतगणना से पूर्व रिर्टनिंग ऑफिसर एवं एसडीएम आशुतोष गोस्वामी ने मंगलवार को एसडीएम कार्यालय पर नपा निर्वाचन में हिस्सा लेने सभी अभ्यर्थीयों की एक आवश्यक बैठक दोपहर 1 बजे आहुत कर उन्हें मतगणना से संबंधित आवश्यक जानकारी प्रदान की। एसडीएम ने बताया कि भारत कॉमर्स विद्यालय में बनाऐ गए मतगणना परिसर में प्रत्येक अभ्यर्थी की और से तीन लोगों को प्रवेश दिया जाऐगा जिसमें से एक अभ्यर्थी, एक पोलिंग एजेन्ट एवं एक काउन्टींग एजेन्ट होगा, लेकिन इनमें से केवल एक व्यक्ति को ही मतगणना टेबल पर बैठने की अनुमती होगी। उन्होंने बताया कि मतगणना परिसर में प्रातः 7 बजे से प्रवेश की अनुमती होगी, 8 बजे स्ट्रांगरूम को खोला जाऐगा तथा 9 बजे मतगणना प्रारंभ कर दी जाऐगी। श्री गोस्वामी ने बताया कि मतगणना हेतु 6 अलग-अलग कमरों में 6-6 टेबल लगाई गई है जहॉं अलग-अलग वार्डो की ईवीएम मशीनें गणना हेतु लाई जाऐगी तथा जिन वार्डो में एक से अधिक मशीनें हैं वहॉं प्रथम, द्वितीय, तृतीय, चतुर्थ चरण के तहत मतगणना की जाऐगी। मतगणना स्थल पर मोबाईल प्रतिबंधित होगा। बैठक के दौरान एसडीओपी, तहसीलदार एवं अन्य अधिकारीगण मौजुद थे।
दोनों ही दलों ने बुलाई अपने-अपने उम्मीदवारों की बैठक
मतगणना से पूर्व कांग्रेस एवं भाजपा दोनों ही दलों ने अपने-अपने उम्मीदवारों की बैठक रख कर उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए तथा मतगणना के दौरान चौकस रहने की हिदायत भी दी गई है। वहीं निर्दलीय उम्मीदवार भी अपनी-अपनी जीत को लेकर आश्वस्त दिखाई दे रहे हैं। अब उंट किस करवट बैठेका इसका फैसला आज हो जाऐगा।

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget