MP NEWS24-इनरव्हील क्लब नागदा ने अपने वर्क्स वंडर की थीम के तहत रविवार के दिन किशोर नवजीवन संस्थान बीसीआई स्टाफ कॉलोनी बिरलाग्राम पर पहुंचकर वहां अध्ययनरत 50 से ज्यादा निर्धन बच्चों को निशुल्क शिक्षण सामग्री का वितरण किया।
सत्र 2022-23 के तहत इनरव्हील क्लब नागदा का यह पहला सेवा प्रकल्प नवीन अध्यक्ष श्रीमती अंजू कांठेड़ एवं सचिव श्रीमती सोनम कांठेड़ के सानिध्य में किया गया, जिसमें सभी ग्रुप सदस्यों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। क्लब की नवीन अध्यक्ष श्रीमती अंजू कांठेड़ ने इस अवसर पर सभी क्लब सदस्यों का आभार प्रकट किया एवं किशोर नवजीवन संस्थान को आश्वस्त किया कि भविष्य में भी इसी तरह के सेवा प्रकल्प के द्वारा जरूरतमंद बच्चों के लिए जो हो सकेगा वह क्लब हमेशा करता रहेगा। इस अवसर पर क्लब की सदस्य श्रीमती जया राठी, रेखा कांठेड़, शैली सलूजा, स्वाति राठौर, सोनी सलूजा, प्रीति कांठेड़, सुरभि अग्रवाल आदि सदस्य मौजूद थे।
Post a Comment