MP NEWS24-सावन माह के पहले सोमवार पर शहर के प्रमुख भगवान शिव के मंदिरों में भक्तों का तांता दिनभर लगा रहा। सोमवार को सुबह से ही चंबल तट स्थित मुक्तेश्वर महादेव मंदिर, हॉस्पिटल मार्ग स्थित शिव हनुमान मंदिर, बस स्टेण्ड स्थित शिवजी के मंदिर सहित अन्य मंदिरों पर भक्तगण बडी संख्या में पहुचे तथा भगवान की पूजा-अर्चना की। शाम को छोटे-छोटे बच्चों द्वारा सावन सोमवार के अवसर पर भगवान की सवारी भी निकाली।तेज बारिश के चलते मॉं चामुण्डा का मंदिर हुआ जलमग्न
सोमवार की सुबह से हो रही तेज बारिश के चलते तथा केचमेंट एरिए में लगातार हो रही बारिश के बाद चंबल का जलस्तर भी काफी बढ गया है। चंबल के सभी डेम लबालब होकर हनुमान डेम से पानी ओव्हर फ्लो हो रहा है। सोमवार को मॉं चामुण्डा का मंदिर भी पुरी तरह से जलमग्न हो गया। ऐसे में श्रृद्धालुओं ने पुलिया पर से ही माता चामुण्डा के दर्शन किए।
बॉक्स
तेज बारिश से कई स्थानों पर भरा पानी
तेज बारिश के चलते शहर की कई सडकें पुरी तरह से तालाब बन चुकी थीं। जवाहर मार्ग स्थित पुराना बस स्टेण्ड, न्यायालय परिसर आदि स्थानों पर जल भराव की स्थिति देखी गई। जिसके चलते नागरिक, अभिभाषक एवं पक्षकारगण आदि परेशान भी होते रहे।
Post a Comment