MP NEWS24-लायंस ऑफ़ नागदा की स्थाई परियोजना और देश की सर्वश्रेष्ठ संस्था के राष्ट्रीय पुरूस्कार से सम्मानित संस्था स्नेह एवं लायंस क्लब नागदा ग्रेटर के संयुक्त तत्त्वावधान में 86 बौद्धिक दिव्यांगजनों को एडीप योजना के तहत राष्ट्रीय बौद्धिक दिव्यान्गजन सशक्तिकरण संस्थान सिंकदराबाद के माध्यम से टीएलएम किट का वितरण किया गया।स्नेह संस्थापक एवं केन्द्रीय दिव्यान्गजन सलाहकार बोर्ड के सदस्य पंकज मारू ने बताया कि उनके द्वारा केन्द्रीय दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग को देश भर के विभाग से सम्बद्ध बौद्धिक दिव्यांगजन के विशेष विद्यालयों में अध्यान्रत विशेष बच्चों को टीएलएम किट राष्ट्रीय बौद्धिक दिव्यान्गजन सशक्तिकरण संस्थान के माध्यम से एडीप योजना के अंतर्गत वितरित करने का सुझाव दिया गया था। विभाग द्वारा इस पर कार्यवाही करते हुए देशभर के 17000 बौद्धिक दिव्यांगजनों को इस हेतु चयनित कर किट वितरित करने का निर्णय लिया गया है। लगभग दस हजार रूपये मूल्य की इस किट में बौद्धिक दिव्यांग बच्चों को उनकी आयु के अनुसार दैनिक जीवन यापन के लिए आवश्यक गतिविधियों को सिखाने हेतु विभिन्न सामान एवं पुस्तके प्रदान की जाती है। स्नेह के लायंस हाल में आयोजित एक सादे समारोह में समेकित क्षेत्रीय केंद्र राजनांदगांव के असिस्टेंट प्रोफेसर राजेंद्र कुमार प्रवीण, सामाजिक न्याय एवं दिव्यांग जन सशक्तिकरण विभाग उज्जैन के संयुक्त संचालक साबिर अहमद सिद्दकी तथा लायंस क्लब नागदा ग्रेटर के अध्यक्ष झमक राठी के आतिथ्य में स्नेह के 6 वर्ष से अधिक आयु के चयनित 86 बच्चों को इन किट का वितरण किया गया तथा अभिभावकों एवं स्नेह के प्रशिक्षकों को किट के प्रयोग संबधी प्रशिक्षण भी प्रदान किया गया। इस अवसर पर लायन राजेश मोहता, अजय गरवाल, घनश्याम राठी, कमलेश नागदा, महेशचन्द्र राठौर, रमेश सिलावट, दिनेश परमाल, चन्दनसिंह, सुनील गौतम, जीवेन्द्र बिसेन, रंजीता तंवर, पूजा खेरवार, दीपिका भावसार, सविता उपाध्याय, अनिल कँवर आदि उपस्तिथ थे।
Post a Comment