नागदा जं.--आदित्य विद्या मंदिर स्कूल में हुआ हेड ब्वॉय एवं गर्ल का निर्वाचन

MP NEWS24-करोना के बाद से शैक्षणिक गतिविधियां धीरे-धीरे लौटने लगी है तथा छात्र-छात्राएं उत्साह के साथ स्कूल आने लगे हैं। विद्यालय परंपरा अनुसार इस वर्ष विद्यालय चुनाव सोमवार को निर्धारित किए गए जिसमें करीब विद्यालय के 600 छात्र छात्राएं क्लास प्रतिनिधि एवं स्कूल हेड ब्वॉय एवं हेड गर्ल को वोट डालकर चुने गए। चुनाव लेकर बच्चों में काफी उत्साह था, कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में विद्यालय संरक्षक ओपी जायसवाल, पत्रकार प्रफुल्ल शुक्ला, हरीश पांचाल उपस्थित थे।

विद्यालय प्रबंधन द्वारा सुरक्षा के साथ कुल 40 शिक्षक शिक्षिकाओं की ड्यूटी लगाई गई थी। ज्ञातव्य रहे हेड बॉय एवं हेड गर्ल  के रूप मे दीपक मीणा, जतिन राठौर, हिमांशी दासवाणी, मनीषा बोधाले, प्रगति सोनगरा चुनाव मैदान में थे। चुनाव की प्रणाली ठीक उसी तरह होती जैसे नगर पालिका एवं विधानसभा चुनाव होते हैं कार्यक्रम में मुख्य निर्वाचन अधिकारी के रूप में श्रीमती प्रीति कमलेश जायसवाल, श्रीमती रूबी आनंद, नमन जायसवाल चुनाव निर्वाचन अधिकारी दिनेश मीणा, जितेंद्र अग्रवाल अमन जायसवाल श्रीमती गीता वर्मा, नोडल अधिकारी आसिफ हुसैन, हेमंत सूर्यवंशी, श्रीमती रश्मि वेद श्रीमती नाज़नीन कुरेशी, चुनाव मीडिया प्रभारी हरीश मालवीय, विशेष सहयोग वंदना शर्मा, सपना परिहार, मनीषा ठाकुर, गोरी अग्रवाल, सविता शुक्ला, कविता मालवीय, रानी सोनी, कल्पना राणावत, निशा टाक, रितेश गुर्जर, सोना सोनी, दीपिका सोनी, ममता शिकारी, मधु यादव, मीराली चांबुलवार, कुंजलता शर्मा, सपना अरोड़ा, सुनीता पोरवाल, ममता शिकारी, मधुबाला यादव, पवन प्रजापत, प्रियंका श्रीवास्तव, ज्योति भारद्वाज, आयुषी राठौर, अनुष्का जोशी, सुमन मोदी, मोहिनी जोशी, रचना गोमें, ममता कुवल, अरुण मीणा। कार्यक्रम का संचालन जितेंद्र अग्रवाल ने किया एवं आभार विद्यालय उप प्राचार्य रूबी आनंद ने माना उक्त जानकारी नमन जायसवाल एवं हरीश मालवीय द्वारा दी गई।
चुनाव के नतीजे इस प्रकार रहे।
हेड बॉय - दीपक मीना, हेड गर्ल - मनीषा बदहाले, कक्षा प्रतिनिधि के नतीजे कक्षा 5 - दिव्यांशी जटिया, प्रथम भूरत, कक्षा 6 - इंद्र बिलवाल, यश श्रीवास्तव,, कक्षा 7 - कृतिका सेन, कक्षा 8 - सलोनी प्रजापत, कुलदीप आंजना, कक्षा 9 - उजमा शेख, कुलदीप चावड़ा, कक्षा 10 - मुस्कान। सिसोदिया, मो.इमरान, कक्षा 11 - संजना पोरवाल, पंकज पिपलोदिया विजेता रहे।

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget