MP NEWS24- सदगुरु महाराज श्रीश्री 1008 श्री पुश्करानंदजी, श्री श्री 108 श्री सुखदेव आनंदजी महाराज की प्रेरणा से पिछले 33 वर्षों से नागदा नगर से बिना किसी राजनीतिक संरक्षण के शिवभक्तों द्वारा कावड़ यात्रा निकाली जा रही है। इस वर्ष भी सार्वजनिक श्री जन्मेजय महादेव कावड़ यात्रा समिति द्वारा लगातार 34वें वर्ष में 24 जुलाई रविवार सुबह 7 बजे सार्वजनिक श्री मुक्तेश्वर महादेव मंदिर से चंबल मैया का जल लेकर उज्जैन बाबा महाकाल के जलाभिषेक के लिए प्रस्थान करेगी।यात्रा के संयोजक नरेन्द्र रघुवंशी ने बताया कि कोरोना काल में भी कावड़ यात्रा की ध्वजा बाबा महाकाल के द्वार तक पहुंची थी। इस कावड़ यात्रा यात्रा के दौरान भव्य भजन संध्या एवं रात्रि विश्राम रविवार उन्हेल धाकड़ धर्मशाला में रहेगा। वहीं सोमवार को यात्रा धाकड़ धर्मशाला से सुबह 7 बजे उज्जैन की ओर प्रस्थान करेगी। उज्जैन में रात्रि विश्राम अन्नपूर्णा धर्मशाला में रहेगा।
सार्वजनिक श्री जन्मेजय महादेव कावड़ यात्रा के भक्तों के द्वारा 26 जुलाई मंगलवार सुबह 7 बजे बाबा महाकाल का जल अभिषेक महाकाल प्रशासन द्वारा दिए गए समय नियम अनुसार किया जाएगा। जो भी माता, बहने, श्रद्धालु भगत इस कावड़ यात्रा में सम्मिलित होना चाहते हैं वे सभी श्रद्धालु रविवार सुबह 7 बजे तक सार्वजनिक श्री मुक्तेश्वर महादेव मंदिर पर पहुंचे ओम नमः शिवाय, बम बम महाकाल की जय घोष के साथ कावड यात्रा में सम्मिलित हो।
Post a Comment