MP NEWS24-75वें स्वराज अमृत महोत्सव अंतर्गत चंदशेखर आजाद व बालगंगाधर तिलक की जयंती के अवसर पर स्वराज अमृत म्होत्सव समिति द्वारा शनिवार शाम 4 बजे रेल्वे स्टेशन प्रांगण से साइकिल यात्रा निकाली गयी, जो कि नगर के प्रमुख मार्गो से होकर पाल्यारोड़, वीर तेजाजी महाराज मंदिर प्रांगण पर पहुँची। कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जिला प्रचारक केशव चौहान व जिला बाल कार्य प्रमुख प्रशांत व्यास मंचासीन थे। मुख्य वक्ता के रूप में श्री चौहान ने बाल स्वयंसेवको को सम्बोधित करते हुए कहा कि चंदशेखर आजाद जन्मजात राष्ट्र भक्त थे, उनके जीवन से प्रेरणा लेकर हमे भी देश के लिए जीना होगा मात्र 25 वर्ष की उम्र में माँ भारती की सेवा में अपने प्राणों को न्योछावर कर देश के लिए बलिदान हो गए। कार्यक्रम के प्रारंभ पर राष्ट्र गान हुआ।
Post a Comment