MP NEWS24- केन्द्रीय शिक्षा बोर्ड सीबीएसई के कक्षा 12वीं एवं 10वीं के नतीजे शुक्रवार को घोषित किए गए। शहर के प्रतिष्ठित आदित्य बिरला पब्लिक स्कूल के विद्यार्थीयों ने घोषित नतीजों में उच्च स्थान पाया है। बोर्ड द्वारा घोषित कक्षा 12वीं के रिजल्ट में विद्यालय के 73 विद्यार्थीयों में से सभी प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए तथा विद्यालय का परिणाम शत प्रतिशत रहा।
कक्षा 12वीं में 95 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले 4, 90 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले 12 एवं 75 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले 50 तथा 60 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले 73 विद्यार्थी हैं। विद्यालय में विज्ञान संकाय में परिणामों में प्रथम स्थान पर अनिकेत साहू 95.4 प्रतिशत, द्वितीय आदित्य भगत 95 प्रतिशत एवं तृतीय सलोनी बोहरा 94.4 प्रतिशत रहे। इसी प्रकार वाणिज्य संकाय में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली अनन्या श्रीवास्तव 96 प्रतिशत, द्वितीय पार्थ त्रिवेदी 95.8 प्रतिशत, कुनालसिंह ने 93.8 प्रतिशत अंक अर्जीत किए।
कक्षा 10वीं का परिणाम भी रहा शत प्रतिशत
इसी प्रकार विद्यालय का कक्षा 10वीं का परिणाम भी शत-प्रतिशत रहा। विद्यालय में कुल 120 विद्यार्थी हाई स्कूल में अध्यनरत थे। जिसमें से 13 ने 95 प्रतिशत, 38 ने 90, 91 विद्यार्थीयों ने 75 एवं 118 विद्यार्थीयों ने 60 प्रतिशत से अधिक अंक अर्जीत किए है। विद्यालय में प्रथम स्थान पर अनिरूद्ध पारिख एवं मनसवी मिश्रा ने 98.4 प्रतिशत अंक अर्जीत किए वहीं रूषिका जैन 97.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान पर रहीं, तृतीय स्थान अर्शिता शर्मा ने 97.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर पाया।
विद्यार्थीयों के उत्कृष्ट परिणाम पर प्राचार्य सुनिल कुमार ने विद्यार्थीयों को उनके अभिभावकों तथा शिक्षकों को हार्दिक बधाई दी तथा विद्यार्थीयों के उज्जवल भविष्य की कामना की।
राजोरिया ने 93 प्रतिशत अंक अर्जीत किए
विद्यालय के छात्र एवं युवा समाजसेवी योगेन्द्र राजोरिया के पुत्र सार्थक राजोरिया ने भी कक्षा 10वीं ने भी 93.2 अंक अर्जीत कर परिवार का नाम गौरवान्वित किया है। राजोरिया के दादाजी संतोषकुमार राजोरिया, दादी, पिता योगेन्द्र राजोरिया, माता रूची राजोरिया, अंकल-आंटी एवं ईष्टमित्रों ने उनकी इस उपलब्धि पर बधाई दी है। सार्थक ने अंग्रेजी विषय में बी1 तथा अन्य सभी संकाय में ए1 ग्रेड प्राप्त की है।
Post a Comment
Vaishnavi Rajput 94% 10th