नागदा जं.--नवनिर्वाचित पार्षद जैन को स्थानकवासी जैन समाज ने सम्मानित किया

MP NEWS24-स्थानकवासी जैन समाज के मीडिया प्रभारी महेन्द्र कांठेड़ एवं नितिन बुडावनवाला ने बताया कि जैन समाज के सक्रिय, युवा एवं जैन समाज के सर्वाधिक मतो से विजय होने वाले नवनिर्वाचित पार्षद प्रकाश जैन का स्थानकवासी जैन समाज द्वारा जवाहर मार्ग स्थित महावीर भवन में सम्मान समारोह आयोजित कर श्रीसंघ अध्यक्ष प्रकाशचन्द्र जैन लुणावत एवं चातुर्मास अध्यक्ष सतीश जैन सांवेरवाला द्वारा प्रकाश जैन का शॉल, मोतीयो की माला से सम्मान किया गया। महावीर भवन में उपस्थित साध्वी मण्डल का प्रकाश जैन ने दर्शन वंदन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। विराजित महासति दिव्यज्योतिजी, पूज्य दिप्तीश्रीजी, पूज्य सौम्याश्रीजी, पूज्य वैभवश्रीजी, पूज्य काव्याश्रीजी, पूज्य नाव्याश्रीजी ने आशीर्वाद प्रदानकर सेवा कार्याे में और सक्रियतापूर्वक करने की सलाह दी।

यह थे उपस्थित
सम्मान समारोह में चन्द्रशेखर जैन, प्रकाशचन्द्र बुडावनवाला, रमेश तांतेड़, बसन्तीलाल कोलन, राजा कर्नावट, निर्मल दलाल, अनिल पावेचा, सुभाष छोरीया, देवेन्द्र कांठेड़, अजीत मारू, राजेन्द्र कांठेड़, राजेन्द्र जैन सांवेरवाला, हुकमचन्द चपलोत, सुशील कांठेड, राजेन्द्र गोखरू, अभय चपलोत, हर्ष तरवेचा, प्रशान्त नाहर, सागरमल भण्डारी, दिलीप ओरा, पारस पोखरना सहित काफी संख्या में समाजजन उपस्थित थे।

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget