नागदा जं.--वार्ड नं. 23 व 25 की कंट्रोल संचालक द्वारा अभद्रतापूर्वक व्यवहार करने एवं घोटाला करने के खिलाफ जांच हेतु शासन को दिया पत्र

MP NEWS24- वार्ड नं. 23 एवं 25 ई ब्लॉक टापरी बिरलाग्राम नागदा स्थित कंट्रोल के संचालक द्वारा आम नागरिको के साथ अभद्रतापूर्ण व्यवहार किये जाने, कन्ट्रोल का सामान अन्य लोगो को चोरी से बेचने एवं कंट्रोल दुकान समय पर न खोलने की शिकायत प्रजापति समाज के शंकरलाल प्रजापत ने प्रदेश के खाद्य मंत्री, कलेक्टर उज्जैन, एसडीएम, खाद्य निरीक्षक एवं पुलिस थाना बिरलाग्राम में की है।

शंकरलाल प्रजापत ने बताया कि वार्डवासी जब भी उक्त कन्ट्रोल पर राशन का सामान लेने जाते है तो कंट्रोल का संचालक गोविन्द पिता नारायण अग्रवाल द्वारा ग्राहको के साथ अभद्रतापूर्ण तरीके से व्यवहार किया जाता है साथ ही ग्राहको के साथ गाली गलौच कर मारपीट करने को उतारू हो जाता है। साथ ही ग्राहको को संचालक द्वारा धमकी भी दी जाती है कि कोई मेरा कुछ नहीं बिगाड सकता है मेरी पहुंच उपर तक है।
प्रजापत ने बताया कि शुक्रवार को वह जब दुकान पर राशन लेने पहुंचा तो उसके साथ गाली गलौच करते हुए मारपीट करने की कोशिश की गई तब लोगो द्वारा बीचबचाव कर मुझे बचाया गया। उक्त कंट्रोल संचालक द्वारा लोगो के हक का राशन अन्य लोगो को बेचता है और ग्राहको को राशन नहीं है कहकर वापस लौटा दिया जाता है। साथ ही संचालक द्वारा कंट्रोल दुकान को समय पर नहीं खोला जाता है जिससे वार्डवासी राशन के लिये परेशान होते है।
आवेदन देकर समाजसेवी प्रजापत द्वारा मांग की गई है कि उक्त कंट्रोल दुकान में हो रहे घोटाले की जांच करवाई जाए एवं लोगो के साथ अभद्रतापूर्ण व्यवहार करने व धमकी देने पर संचालक के विरूद्ध दण्डात्मक कार्यवाही की जाए।

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget