नागदा जं.--नागदा के विकास की नयी इबारत लिखी जायगी

MP NEWS24- नागरिक अधिकार मंच के अध्यक्ष अभय चौपडा ने जारी प्रेस बयान में कहा कि शहर की जनता द्वारा एक बार पुनः भाजपा को बहुमत देकर शहर के विकास को उंचे आयाम देने का फैसला लिया है। नगर को वर्तमान मे सुनियोजित विकास कि दरकार है। भाजपा ने अपने द्रष्टि पत्र मे एक हजार गायों की गौशाला सहित कई जनहित वाले मुद्दे सम्मिलित किये है, और सम्भावित अध्यक्ष पद के उम्मीदवार के पति ओपी गेहलोत कर्नाटक के राज्यपाल थावरचन्द गेहलोत के निकट सहयोगी और रिश्तेदार है। केन्द्रीय मंत्रालय में कार्य करते हुए काफी प्रशासनिक अनुभव है और नगर के समग्र विकास के साथ साथ अपने मधुर व्यवहार के साथ-साथ विवेकशील इन्सान है। साथ ही सभी वर्गाे को साथ लेकर चलने कि अदभुत क्षमता है। अगर उनके परिवार से अध्यक्ष बनता है तो नगर के लिये विकास एवं उन्नति का बड़ा अक्सर प्राप्त होगा। पारिवारिक प्रष्ठ भूमि और अपनी पहचान के बल बूते पर राज्य शासन से कई बड़ी विकास योजनाओ कि स्वीकृती प्राप्त हो सकती है। नगर के हित में उनके द्वारा उन्हे एक वर्ष पूर्व अध्यक्ष लड़ने पर पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया था। संयोग से आज श्री गेहलोत के परिवार से अध्यक्ष बनने जा रहा है।

चौपडा ने कहा कि नागरिक अधिकार मंच और उनका उद्देश्य शहर के विकास के लिये ध्यान आकर्षित करने का रहा है। विरोध या विद्वेष या राजनिती के स्थान पर जनहित सर्वाेपरि है और भाजपा कि शानदार सफलता पर हार्दिक बधाई के साथ-साथ शहर के विकास कि पूर्ण सहयोग के लिये तत्पर रहने के साथ-साथ एक बार पुनः श्री गेहलोत जैसे व्यक्तित्व का स्वागत करता हूॅं।

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget