नागदा जं--अभिगृह श्रावक की तपस्या का हुआ पारणा

MP NEWS24- इसे योग-संयोग ही कहा जाय कि जैन धर्मावलम्बियो के चातुर्मास के दौरान साध्वीमंडल श्री दिव्यज्योति आदि ठाणा की प्रेरणा से चल रही तपस्या में श्रावक रमेशचन्द्र तांतेड़ मुनीमजी के द्वारा तपस्या के दौरान उन्होंने अपनी तपस्या पूर्ण करने हेतु अभिगृह ले लिया। जिससे जैन समाज का कोई भी सदस्य तपस्या का पारणा पूर्ण कराने में अपनी सहभागिता निभा सकता है। ऐसे में अभिगृह श्रावक की तपस्या एक उपवास से बढ़कर पांच उपवास तक पहुंच चुकी थी। पुरा जैन समाज इनका अभिगृह की तपस्या पूर्ण करने हेतु इनके निवास स्थान पर तपस्या का पारणा करने हेतु प्रयास कर रहे थे परन्तु किसी भी समाजजनो को सफलता प्राप्त नही हुई ऐसे मे

उपरोक्त जानकारी देते हुए मयंक चपलोत ने बताया कि इसी प्रयास की कड़ी में समाजजनो की उपस्थिति में मनीष चपलोत द्वारा राजेश सकलेचा से निवेदन किया कि इनको मांगलिक सुनाई जाए। यह बात स्वीकार करते हुए सकलेचा द्वारा सभी समाजनो की उपस्थिति में अभीगृह श्रावक को मांगलिक सुनाई गई। मांगलिक पूर्ण होते ही अभिगृह श्रावक श्री तांतेड़ द्वारा अभीगृह की पर्ची  समाजजनो के बीच में रखी और कहा कि यही मेरा अभिगृह था।  कोई भी श्रावक मुझे मांगलिक सुनायेगा उसी के हाथो से तपस्या का पारणा करूंगा। उसी समय श्री तांतेड़ का संघ द्वारा सम्मान भी किया गया। सकलेचा एवं चपलोत के द्वारा अभिगृह श्रावक श्री तांतेड़ का समाजजनो की उपस्थिति में पारणा कराकर तपस्या की सुखसाता पुछी।
यह रहे उपस्थित
संघ अध्यक्ष प्रकाशचन्द्र सांवेरवाला, दिगम्बर संघ अध्यक्ष सुनील जैन, पारस पोखरना, दिलीप कांठेड़, राजेश धाकड़, सुरेन्द्र संचेती, शरद जैन, सुनील सकलेचा, सतीश जेन, मनोज वागरेचा आदि सदस्य उपस्थित थे।

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget