नागदा जं.--नवनिर्वाचित पार्षद श्रीमती गेहलोत एवं श्री चौहान का लियाफी ने किया स्वागत

MP NEWS24-नागदा-खाचरौद लियाफी द्वारा एलआईसी परिवार से नवनिर्वाचित पार्षदद्वय श्रीमती संतोष ओपी गेहलोत एवं प्रमोदसिंह चौहान का शाखा नागदा में गुरूवार को लियाफी पदाधिकारियो की उपस्थिति में पुष्पहार पहना एवं मिठाई खिलाकर भव्य स्वागत किया गया। बुधवार को नगर पालिका चुनाव के जारी हुए परिणाम में लियाफी सदस्य श्रीमती गेहलोत एवं श्री चौहान पार्षद चुने गये जिनका स्वागत कार्यक्रम लियाफी द्वारा शाखा कार्यालय में आयोजित किया गया।

स्वागत कार्यक्रम में लियाफी अध्यक्ष ब्रजमोहन गुप्ता ने कहा कि जिस प्रकार आपने भारतीय जीवन बीमा निगम में लोगो के प्रति विश्वास अर्जित किया है ठीक उसी प्रकार नगर के सम्माननीय नागरिक बंधु ने आप दोनो के प्रति अपना अटूट विश्वास व्यक्त किया है। आप नगर की उन्नति में एक नई परिभाषा लिखेंगे, ऐसा हमारा मानना है। श्री गुप्ता ने संभावना व्यक्त की है कि लियाफी सदस्य श्रीमती गेहलोत को नगर पालिका नागदा का अध्यक्ष तथा श्री चौहान को नेता प्रतिपक्ष बनाया जाना लगभग तय है जो कि लियाफी नागदा के लिये गौरव की बात होगी। इस हेतु पार्षदद्वय को अग्रिम बधाई हम सभी की ओर से प्रेषित है। श्री चौहान जो कि लियाफी के सचिव भी है तथा लगातार चौथी बार पार्षद के रूप में चुने गये है, उन्हें भी मैं हार्दिक शुभकामनाएँ प्रेषित करता हूँ।
साथ ही लियाफी संरक्षक नरेन्द्र गांधी अपने वक्तव्य में बताया कि यदि विपक्ष मजबूत हो तो सत्ता पक्ष सही दिशा में कार्य करने हेतु उचित प्रयास करता है। लियाफी के वरिष्ठ साथी उमेश कुमार पाण्डे द्वारा पार्षदद्वय को मंगल शुभकामनाएं देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की। लियाफी के वरिष्ठ साथी डॉ. केएल गामी ने बताया कि यह बहुत ही हर्ष का विषय है कि लियाफी के दो सदस्य इस नगर का प्रतिनिधित्व करेंगे। आशा करते है कि वे अपनी कार्यकुशलता से नगर में सेवा कार्य करते हुए लोगो के विश्वास पर खरे उतरेंगे। पूर्व सरपंच लालसिंह आंजना ने बधाई देते हुए कहा कि आप द्वय की ऐतिहासिक जीत हुई है। पुरे लियाफी परिवार की ओर आपको शुभकामनाएं प्रेषित करता हूँ। इस मौके पर वरिष्ठ साथी नरेन्द्र गांधी, उमेश कुमार पाण्डे, लालसिंह आंजना, कैलाश त्रिवेदी, सुरेन्द्र जैन, डॉ. राम होशीला राही, पवन गुप्ता, बालमुकुन्द बुवा, रामप्रकाश मिश्रा, रोहित साहनी उपस्थित थे। कार्यक्रम का सफल संचालन लियाफी कोषाध्यक्ष जयप्रकाश साहनी ने किया एवं आभार पवन गुप्ता ने माना।

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget