MP NEWS24- भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव माननीय कैलाश विजयवर्गीय बुधवार को नागदा खाचरौद विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर थे इसी दौरान कैलाश विजयवर्गीय नागदा भी आये और भाजपा के अधिकृत प्रत्याशियों के समर्थन सभा ओर रोड़ शो किया नागदा पहुचते ही भाजपा नेतृत्व व कार्यकर्ताओं ने नागदा के खाचरौद नाके पर उनकी अगवानी की उसके बाद मंडल अध्यक्ष सी एम अतुल के नेतृत्व में वाहनों के साथ उनका काफिला शुरू हुआ जो टेलीफोन टॉवर,चम्बल मार्ग,पुरानी नगर पालिका,होते हुए यह काफिला कृषि उपज मंडी पहुंचा वहा से यह काफिला रोड़ शो में परिवर्तित हुआ जो एम जी रोड़,होते हुए कन्याशाला चौराहे पर पहुँचा जहां पर माननीय कैलाश विजयवर्गीय ने नुक्कड़ सभा को संबोधित किया उसके बाद पुनः रोड़ शो शुरू हुआ जो कि पुराने बस स्टैंड स्तिथ संविधान निर्माता बाबा साहब अम्बेडकर की प्रतिमा पर पहुंच कर कैलाश विजयवर्गीय ने बाबा साहब की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किये उसके बाद रोड़ शो का समापन हुआ पहुंचा इस रोड़ शो अवसर पर कैलाश विजयवर्गीय के साथ क्षेत्रीय ,सांसद अनिल फिरोजिया,केबिनेट मंत्री सुल्तान सिंह शेखावत,जिला अध्यक्ष बहादुर सिंह बोरमुंडला,पूर्व विधायक दिलीप सिंह शेखावत,जिला महामंत्री धर्मेश जायसवाल,तेजबहादुर सिंह चौहान,राकेश यादव,बबिता रघुवंशी,राजेश धाकड़ प्रमुख रूप से कैलाश विजयवर्गीय के साथ मौजूद थेरोड़ शो का नागदा नगर में जगह जगह अनेक मंचो के माध्यम से स्वागत हुआ इस रोड़ शो के दौरान बड़ी संख्या में वरिष्ठ नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे
Post a Comment