नागदा जं.--चोरी गए टेंकर को बिरलाग्राम पुलिस ने किया जप्त, एक आरोपी गिरफ्तार

MP NEWS24- 5 जुलाई को फरियादी जुल्फीकार पिता असगर अली अंसारी निवासी राजीव कॉलोनी थाना नागदा ने पुराने ओवर ब्रिज के नीचे खेतान टायर के सामने ट्रांसपोर्ट नगर से अपने 10 पहिया टेंकर क्रमांक सीजी 04 जेए 6135 कीमती 8 लाख के चोरी होने की रिर्पोट दर्ज की थी जिस पर थाना बिरलाग्राम पर अपराध क्रमांक 266/22 धारा 379 भादवि का अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया था।

उक्त प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए एसपी उज्जैन सत्येन्द्र कुमार शुक्ल के निर्देशन में तथा एएसपी ग्रामीण आकाश भूरिया एवं सीएसपी रविन्द्र बोरात के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बिरलाग्राम निरीक्षक करणसिंह पाल द्वारा घटना के बाद ही अज्ञात आरोपी तथा चेारी गये ट्रक की तलाश प्रारंभ कर दी गई थी तथा टेंकर में लगे हुए जीपीएस के माध्यम से तलाश करते हुए ग्राम खरसौद कला थाना भाटपचलाना रोड पर उक्त टेंकर दिखा जिसको रोकने पर उसमें सवार 3 लोगों में से 2 लोग टेंकर से भाग गए, पुलिस ने एक को को पकड कर पुछताछ करने पर उसने बताया कि वह दुर्गापुरा बिरलाग्राम का रहवासी है तथा अन्य 2 लोगों में से एक खाचरौद तथा दुसरा खरसौद कला का होना बताया तथा तीनों ने मिलकर ट्रांसपोर्ट नगर नागदा से उक्त टेंकर चुराना बताया। आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से टेंकर कीमती 8 लाख को जप्त किया गया है।
इनकी रही सराहनीय भूमिका
टेंकर चोरी को जप्त करने तथा आरोपी को गिरफ्तार करने में सीएसपी श्री बोयत के निर्देशन में टीआई श्री पाल, सउनि एचपीएस चौहान, प्र.आर. प्रवीण जाट, आरक्षक जितेन्द्रसिंह सेंगर, बनवारी जाट, रामनारायण आदि की भूमिका सराहनिय रही।

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget