MP NEWS24-मंगलवार को आंधी, तुफान के साथ हुई तेज बारिश से सी-ब्लॉक टापरी में हुए नुकसान का मुआयना करने हेतू विधायक दिलीपसिंह गुर्जर ने पहुंचकर पीडितों से चर्चाकर तत्काल राहत देने हेतू अनुविभागीय अधिकारी से चर्चा की।तेज आंधी व वर्षा के कारण कई टापरियों के चद्दर उड गए व कई पेड-पौधे टुटकर टापरियों पर गिर गए जिससे टापरियों को काफी नुकसान हुआ तथा कई किमती चीजें इलेक्ट्रॉनिक का समान व खाने का सामना खराब हुआ तथा कई विद्युत पोल भी गिरे। इस अवसर पर शहर कांग्रेस अध्यक्ष राधे जायसवाल, जिला कांग्रेस महामंत्री रघुनाथसिंह बब्बु, शिवनारायण चौधरी, कौशल्यादेवी ठाकुर, संदीप चौधरी, बल्लु गुर्जर, रतन, मनोज पाण्डे, रामलक्ष्मण आदि भी उपस्थित थे।
इन लोगों का हुआ नुकसान
तेज हवाओं एवं बारिश से प्रहलाद साहनी, रामहरक, शिवप्रसाद, ओमप्रकाश सोनी, चन्द्रिका प्रसाद, मान प्रजापत, मीना देवी, नूरसिंह, योगेश, गोविन्दजी, सुभाष कुर्मी, पुनित, संतोष व्यास, रणजीतसिंह, जर्नादन साहनी, नाहरसिंह, हेम सिंह, सुभाषचन्द्र साहनी, मयंक साहनी, विजय, ओमप्रकाश, पुनम सुभाष, सुभाषचन्द्र, विजय साहु, निरंजन साहु, मुकेश डाबी, हिमांशु प्रजापत, मनोज, राजेश प्रजापति, शांतिबाई, ब्रिजेश शाक्य, जगदीश शंकरलाल, रामलाल, राकेश उंटवाल, रामपाल कल्याणे, रमेश कल्याणे, राकेश भाटी, बिन्दु खान, विशाल खेरवार, दयालसिंह शेखावत, सुभाष प्रजापत, बद्रीलाल खत्री, अंजु पाण्डे, कतवारू प्रसााद, रामप्रवेश, लल्लन प्रसाद, नंदलाल याादव, महान प्रजापत, सुनिता शर्मा, छोटेलाल गौड, संजय खैरवार, बबिता निषाद, नरेन्द्र निषाद, विरेन्द्र वर्मा, रज्जाक हुसैन, जाकीर हुसैन, संजय साहनी, रेशम बाई, नागुलाल, दयाराम जी, दिलीप वरूज, विजय कुमार आदि की टापरियां क्षतिग्रस्त हुई है।
Post a Comment