MP NEWS24-मंगलवार दोपहर को एकाएक शहर का मौसम परिवर्तन हुआ। दोपहर 2 बजे तेज आंधी के साथ झमाझम बारिश का दौर शुरू हुआ जो रुक-रुक कर देर शाम तक जारी रहा। बारिश ने मौसम का मिजाज बदल दिया। शहरवासी विगत दो दिनों से उमस से काफी परेशान थे। बारिश के बाद माहोल में ठंडक घुल गई है तथा मौसम भी खुशनुमा हो गया। बारिश से जहॉं फसलों को भी काफी फायदा होने की उम्मीद है।तेज आंधी के चलते बिरलाग्राम बड़े गणेश मंदिर, नुरानी मस्जिद, बिरलाग्राम श्रमिक कॉलोनी, प्रकाश नगर फातिमा स्कूल, विद्या नगर, सी- ब्लॉक लोहे का पुल, बिरलाग्राम पिपलेश्वर महादेव मंदिर के समीप पेड़ धराशायी हो गए। यह तो गनीमत रही कि, इस दौरान किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। आंधी के भय से लोगों ने घरों में रहना ही उचित समझा। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के दौरान अलग-अलग स्थानों पर तेज आंधी के साथ बारिश होने की संभावना जताई है।
Post a Comment