MP NEWS24-नगरीय निकाय चुनावों का प्रचार अब तेज हो गया है। मतदान को मात्र 8 दिन का समय शेष रह गया है, वहीं 48 घंटे पूर्व चुनावी शोर भी थम जाऐगा। इससे पूर्व नगर सरकार को चुनने के लिए मतदाताओं ने अपना मन बना लिया है। दोनों ही राष्ट्रीय दलों के पार्षद पद के उम्मीदवारों ने जहॉं अपनी सक्रियता बढा दी है वहीं बडे नेताओं ने भी अपने-अपने दल के प्रत्याशीयों के समर्थन में चुनावी सभाओं के साथ-साथ कार्यालयों के शुभारंभ में शिकरत कर जनता से वोट देने की अपील की जा रही है। सोमवार को कांग्रेस पार्टी द्वारा शहर के वार्ड क्र. 9, 16 एवं 18 में चुना कार्यालयों का शुभारंभ किया गया। इसी प्रकार भारतीय जनता पार्टी द्वारा वार्ड क्र. 3 में चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया गया।वार्डवासियों के सुझाव से बनाऐंगे घोषणा पत्र
नगरीय निकाय चुनाव में प्रत्याशी प्रचार के अलग-अलग तरीके भी ढुंढ लाऐ हैं। सोशल मीडिया के इस दौर में डिजिटल प्रचार भी कहीं न कहीं मायने रख रहा है। इसके साथ ही घोषणा पत्र तैयार करना भी शुरू कर दिए हैं। वार्ड क्र. 12 जो की शहर का मुख्य व्यवसायिक वार्ड माना है के कांग्रेस प्रत्याशी ने डिजिटली तकनीक से जनता से उनके सुझाव मांगे है तथा वार्डवासीयों द्वारा दिए गए सुझावों के आधार पर ही वह अपना घोषणा पत्र बनाऐंगे तथा पार्षद पद पर निर्वाचित होने के बाद वार्ड का विकास वार्डवासियों द्वारा दिए गए सुझाव पर अमल लाते हुए किए जाने का वादा कर रहे हैं। कांग्रेस प्रत्याशी ने डिजिटली तकनीक अपनाते हुए अपने पेंपलेट पर बारकोर्ड लगाकर जनता से वार्ड की समस्या या विकास को लेकर सुझाव मांगे है। यह सुझाव गोपनीय रखे गए है, इसी आधार पर संकल्प पत्र जारी किया जाएगा।
निकाय चुनाव में महिलाओं में भी काफी उत्साह
नगर में कैसी सरकार बने इसको लेकर इस बार महिलाओं में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। शहर के कई वार्ड महिला उम्मीदवारों हेतु आरक्षित है। ऐसे में प्रचार के दौरान बडी संख्या में महिलाऐं भी दिखाई दे रही है। वहीं महंगाई, बेरोजगारी का मुद्दा भी इस बार के चुनावों में दिखाई दे रहा है। शहर के कई वार्ड ऐसे हैं जहॉं पर प्रत्याशीयों के जनसंपर्क के दौरान वार्ड के रहवासी उनके परिजनों को रोजगार दिलाने की बात कहते हैं। साथ ही स्वच्छता भी इस बार के चुनाव में एक बडा मुद्दा बन कर उभरा है। नगर पालिका में बीते वर्षो में हुए भ्रष्ट्राचार का मुद्दा भी चुनावी सभाओं में गूंज रहा है। चाहे वह एलम हो या मैलाथियान पाउडर सभी मुद्दे इस बार के चुनावों में गूंजायेमान है। इतना ही नहीं पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष को किसी भी वार्ड में चुनाव प्रचार करते हुए नहीं दिखा गया।
Post a Comment