नागदा जं.--महिलाओं का मेकअप एवं शरीर में आत्मा, दोनो थोड़े समय के लिये है-महासति दिव्यज्योतिजी

MP NEWS24-स्थानकवासी जैन समाज के मीडिया प्रभारी महेन्द्र कांठेड एवं नितिन बुडावनवाला ने बताया कि धर्मसभा में महासती पूज्य दिव्यज्योतिजी एवं पूज्य काव्याश्रीजी ने कहा कि महिलाओं का मेकअप एवं शरीर में आत्मा दोनों थोड़े से समय के लिये रहते है, यह स्थायी नहीं है अतः आत्मा कब शरीर को छोड़कर चली जाये उसके पूर्व ही आत्मकल्याण के पथ पर अग्रसर हो जाना चाहिये । जब तक शरीर में आत्मा है अशुभ भावों को निकाल कर शुभ भावों से सभी बुराइयों का त्याग कर अच्छाईयों को अपनाना चाहिये। आज ऋषी सम्प्रदाय के संस्थापक पूज्य श्री त्रिलोकऋषीजी म.सा. की पुण्यतिथि पर गुणगान सभा का आयोजन किया गया।

मीडिया प्रभारी कांठेड़ एवं बुडावनवाला ने बताया कि गुरूदेव के दर्शन वंदन एवं आशीर्वाद हेतु निरंतर आवागमन चालु है। तपस्या में रमेश तांतेड़ के 3 उपवास की तपस्या चल रही है। अतिथि सत्कार का लाभ सुशीलजी सचिनजी कोलन ने लिया है। करीब 51 श्राविकाओं द्वारा देवी पद्मावती देवी की सामुहिक आराधना कर एकासना का आयोजन किया गया। संचालन अरविन्द नाहर ने किया एवं आभार अध्यक्ष प्रकाशचन्द्र जैन लुणावत व सतीश जैन सांवेरवाला ने माना।


धर्मसभा में प्रमुख रूप से ये रहे उपस्थित - बसन्तीलाल कोलन, चन्द्रशेखर जैन, दिलीप कांठेड, अजय मुरड़िया, विलास पावेचा, अभय चपलोत, राजेन्द्र सांवेरवाला, मनोज चपलोत, सुनील पितलीया, सुरेन्द्र भटेवरा, सुभाष छोरीया, श्रेणीक बम आदि उपस्थित थे।

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget