MP NEWS24-शनिवार की सुबह मौसम साफ था, दोपहर होते-होते धुप भी खील चुकी थी, लेकिन शाम होते-होते एक बार फिर बारिश का दौर प्रारंभ हुआ। अषाढ़ के बाद सावन माह में भी बादल जमकर बरस रहे हैं। गुरुवार से प्रारंभ हुआ बारिश का दौर लगातार जारी है, कभी दिन में कभी शाम को तो कभी रात्रि में आधे घंटे से लेकर एक घंटे तक अच्छी बारिश का दौर देखने को मिल रहा है। लेकिन वर्षो पूर्व लगने वाली वह दो-दो तीन-तीन दिन की झडी जब नहीं लग रही है।कैचमेंट एरिया में बारिश से चंबल में भी पानी आना शुरू हो चुका है। चंबल पर बने पिपलौदा बांगला डैम ओवर फ्लो हो चुका है। अब नायन डैम में भी पानी आना शुरू हो गया है। यदि कैचमेंट एरिया में लगातार पानी आया तो जल्द ही नायन डैम और हनुमान पाला डैम भी भर जाएगा।
जिले सात तहसीलों में सबसे अधिक बारिश उज्जैन और बाद नागदा में दर्ज हुई है। शहर में अब तक 15.19 इंच बारिश हो चुकी है, जो जिले में दूसरे नंबर पर है। गत वर्ष इस अवधि में 219 मिमी यानी 8.62 इंच बारिश हुई थी। इस साल 6.57 इंच अधिक बारिश हुई है। जिले में सबसे ज्यादा 393 मिली यानी 15.47 इंच बारिश दर्ज हुई है।
Post a Comment