MP NEWS24- भाजपा संगठन ने मध्यप्रदेश शासन असंगठित कर्मकार कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष (केबिनेट मंत्री का दर्जा प्राप्त) सुल्तानसिंह शेखावत को उज्जैन जिला नगरीय निकाय चुनाव का प्रभारी नियुक्त किया है। जिम्मेदारी मिलने के बाद मिडिया से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा का उज्जैन जिले के सभी नगरीय निकाय पर कब्जा करने का प्रयास होगा। विशेषकर जिले की सबसे बडी नगर पालिका परिषद ापदा को जीतने के लिए विशेष रणनीति से कार्य होगा। शेखावत का कहना था कि प्रदेश एवं केन्द्र सरकार ने कई कल्याणकारी योजनाऐं प्रत्येक वर्ग के लोगों के लिए बनाई हैं। विशेषकर छोटे-छोटे काम धंधों से जुडे लोगों के लिए भी योजनाऐं संचालित हैं, जिसका लाभ समाज के निचले स्तर के लोगों को भी मिल रहा हैं नगरीय निकाय चुनाव में इसका परिणाम भाजपा के पक्ष में होगा।श्री शेखावत ने कहा कि हमारे कार्यकर्ताओं की टीम जनता के बीच पहुॅंच कर यह बताने का प्रयास करने में जुट गई है कि केन्द्र एवं प्रदेश में भाजपा की सरकार है, ऐसी स्थिति में विकास कार्य के लिए किसी भी प्रकार के फंड की कमी नहीं आने दी जाएगी। श्री शेखावत ने पार्टी के अधिकृत प्रत्याशीयों के सामने चुनाव लडने वाले पार्टी के ही कार्यकर्ताओं के बारे में कहा कि उन्हें समझाने का प्रयास किया जा रहा है, जो लोग बडे पदों पर कार्यरत है और वे बागी बने हुए है यह बात संज्ञान में अवश्य है, इन लोगों पर निःसंदेह अनुशासनात्मक कार्यवाही की जा रही है, लेकिन सामान्य लोगों पर यह कदम असंभव है।
इन नगर पालिकाओं की जिम्मेदारी श्री शेखावत को
श्री शेखावत को जिला प्रभारी बनाते हुए कई नगर पालिकाओं की जिम्मेदारी दी गई है जिसमें नागदा, खाचरौद, महिदपुर, बडनगर, उन्हेल, तराना, माकडोन शामिल हैं। नगर पालिका निर्वाचन हेतु अन्य नेताओं को दायित्व सौंपे गए है जिसमें नागदा हेतु प्रभारी दिलीप सकलेचा, संयोजक धर्मेश जायसवाल, सह-संयोजक सज्जनसिंह शेखावत, रमासिंह शेखावत, राजेश धाकड, जितेन्द्र दुबे एवं मण्डल अध्यक्ष सीएम अतुल को जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसी प्रकार अन्य निकायों के लिए भी विभिन्न नेताओं को जिम्मेदारी सौंपी गई है।
Post a Comment