नागदा जं--चातुर्मास हेतु साध्वीश्री का मंगल प्रवेश आज, चल समारोह के साथ, धर्मसभा का आयोजन

MP NEWS24- पुण्य सम्राट आचार्य देवेश श्रीमद् विजय जयंतसेन सूरीश्वरजी की पट्ठधर आचार्य देवेश श्री नित्यसेन सूरीश्वरजी की आज्ञानुवर्ती साध्वीश्री तत्वलत्ता श्रीजी आदि ठाणा-5 का चातुर्मास हेतु मंगल प्रवेश सोमवार सुबह 9 बजे चम्बल मार्ग स्थित पुरानी नगर पालिका भवन से होगा। प्रवेश का चल समारोह में स्थानीय महिला मंडल कलश लेकर, बालिका मंडल डांडिया रास कर, नवयुवकों की टोली जयकारों को गुन्जाए मान कर, श्रावक-श्राविका चावल के स्वास्तिक बना कर साध्वीश्री की अगवानी करेगे। प्रवेश का चल समारोह पुरानी नगर पालिका भवन से जन्मेजय मार्ग, औझा मार्ग, लक्ष्मीबाई मार्ग, स्टेशन चौराह, महात्मा गांधी मार्ग, थाना चौराह, सुभाष मार्ग, रामसहाय मार्ग, महावीर मार्ग, जवाहर मार्ग होते हुए लक्ष्मीबाई मार्ग स्थित पार्श्वप्रधान पाठशाला भवन में धर्मसभा के रूप में परिवर्तित होगा। मीडिया प्रभारी डॉ. विपिन वागरंेचा एवं मनोज वागरेचा ने संयुक्त रूप से बताया कि धर्मसभा को साध्वीश्री संबोधित करेगे, इस दौरान साध्वीश्री को श्रीसंघ एवं चातुर्मास समिति पदाधिकारी द्वारा कांबली समर्पित कर अभिनंदन किया जाएगा।

इन्होने की आयोजन को सफल बनाने की अपील
साध्वीश्री के चातुर्मास मंगल प्रवेश पर आयोजित कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील श्रीसंघ अध्यक्ष हेमंत कांकरिया, सचिव मनीष सालेचा व्होरा, कोषाध्यक्ष हर्षित नागदा, चातुर्मास समिति अध्यक्ष अमृत ओस्तवाल, सचिव मनोज नांदेचा औरा, कोषाध्यक्ष आलोक नांदेचा औरा, भंवरलाल बोहरा, सुरेन्द्र कांकरिया, सुनील कोठारी, बृजेश बोहरा, राहुल चौरड़िया, विरेन्द्र सकलेचा, बाबूलाल औरा, सुनील वागरेचा, राजेश धाकड़, अभय चौपड़ा, सुभाष गेलड़ा, दिलीप नांदेचा औरा, राजकुमार भारतीय, कमलेश नागदा, आशीष चौधरी, रितेश नागदा, दिनेश चौरड़िया, ललित बोहरा, कल्पेश भंसाली, विनय बोहरा, दिलीप गांधी आदि ने की।

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget