नागदा जं--हिंदु जागरण मंच ने उदयपुर की घटना को लेकर किया पुतला दहन, ज्ञापन भी दिया

MP NEWS24-हिन्दू जागरण मंच नागदा ने तालीबानी तरीके से उदयपुर के कन्हैयालाल साहु की नृशंस हत्या के विरोध स्थानीय कन्याशाला चौराहे पर हत्याकाण्ड के आरोपीयों का पुतला दहन किया गया। पुतला दहन कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए हिंदु जागरण मंच के प्रांतीय महामंत्री नेपालसिंह डोडिया ने कहा कि राजस्थान के उदयपुर में कन्हैयालाल के साथ जो किया गया है वह निंदनीय है। ऐसे लोगो को सख्त से सख्त सजा देते हुए इन्हे फांसी दी जाना चाहिए।

         मंच के प्रांतीय उपाध्यक्ष भेरूलाल टाक ने सम्बोधित करते हुए कहा कि सम्पूर्ण हिंदु समाज को एत्रत होकर ऐसी घटना का विरोध करना चाहिए। श्री टाक ने कहा कि कोई भी यह समझने की भूल ना करे हिंदु कमजोर है, हिंदु अपनी रक्षा करने मे सार्मथ्य है। उन्होंने पुलिस प्रशासन ओर खुफिया तंत्र को मजबूत बनाने की बात भी कहीं, क्योंकि उज्जैन, रतलाम, जावरा, मंदसौर, नीमच, निम्बाहेडा, प्रतापगढ़ आदि क्षेत्रों में ऐसे दरिंदों के संपर्क है जो कभी भी इस घटना को अंजाम देकर कानून व्यवस्था को बिगाड सकते है। कार्यक्रम को वरिष्ठ अभिभाषक श्रीमति लक्ष्मी ने सम्बोधित करते हुए कहा कि हिंदु समाज ऐसे कृत्यों का निंदा करता है तथा ईंट का जवाब पत्थर से देना जानता है।
उदयपुर की घटना को लेकर महामहिम राष्ट्रपति के नाम एसडीएम आशुतोष गोस्वामी को ज्ञापन हिंदु जागरण मंच के पदाधिकारियों ने सौपते हुए मांग की है कि उदयपुर में घटी घटना एक हत्याकाण्ड नहीं आतंकवादी घटना है। इस घटना को एक आतंकी घटना मानकर जांच की जाए एवं इसमें जो षडयंत्र रचा है उन पर भी सख्त कार्यवाही की जाए।
यह थे मौजूद
ज्ञापन देने वालों में प्रमुख रूप से हिंदु जागरण मंच के जिला कोषाध्यक्ष मुकेश शर्मा, राहुल पाटीदार, दिनेश चौधरी, मुकुल सेन, भरत आंजना, श्याम पाटीदार जलोदिया, करण पाटीदार, रितेश एडवोकेट, प्रीती जैना श्रीमाल, बाबुलाल निम्बोला, सागर परमार, जितेन्द्र चौहान, अजय जाटवा, रोशन शुक्ला, मंगल कछावा, हिंमाशु मिश्रा, राकेश खत्री, मनीष सोनी, विशाल रघुवंशी, मुकेश पुरोहित आदि मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन हिंदु जागरण मंच के जिला अध्यक्ष गोपाल पाटीदार ने किया । ज्ञापन का वाचन जिला संपर्क प्रमुख पवन पटेल ने किया। आभार जिला महामंत्री मोनू ठक्कर ने माना।

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget