MP NEWS24-भारतीय जनता पार्टी नागदा मंडल द्वारा नगरीय निकाय चुनाव में विजय के पश्चात के स्थानीय सिटी सेंटर कॉम्प्लेक्स में आभार बैठक आहूत की गई। बैठक का शुभारंभ श्यामा प्रसाद मुखर्जी व पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर माल्यार्पण के साथ किया गया उसके पश्चात मंडल अध्यक्ष सीएम अतुल द्वारा मंच पर उपस्थित सभी अतिथियों का माला पहनाकर स्वागत किया। पश्चात सभी 36 वार्ड के भाजपा की ओर से चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशी का सम्मान मंच पर उपस्थित अतिथियों द्वारा किया गया। बैठक के दौरान पूर्व विधायक दिलीपसिंह शेखावत, लालसिंह राणावत, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य डॉ. तेजबहादुरसिंह चौहान, जिला महामंत्री धर्मेश जायसवाल, पूर्व नपाध्यक्ष राजेंद्र अवाना, गोपाल यादव ने मौजूद कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए निकाय चुनाव में मिली जीत का श्रेय कार्यकर्ताओं को देते उनका आभार प्रकट किया।इस दौरान पूर्व मंडल अध्यक्ष राजेश धाकड़, अशोक मावर, रामसिंह शेखावत, सज्जनसिंह शेखावत, मंच पर उपस्थित थे। बैठक में बड़ी संख्या में पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन मंडल महामंत्री ओपी गेहलोत ने किया और आभार साहिल शर्मा ने माना। यह जानकारी भाजपा मीडिया प्रभारी बंटी जटिया ने दी।
Post a Comment