MP NEWS24- सावन माह के दुसरे सोमवार पर शिवालयों में भक्तों का तांता लगा रहा। सुबह से ही बडी संख्या में धर्मालुजन बडी संख्या में भगवान भोलेनाथ का पूजन करने के लिए पहुॅंचे। शाम को बच्चों ने भोले बाबा की सवारी भी धुमधाम एवं गाजे-बाजे के साथ निकाली।सावन सोमवार पर चंबल तट स्थित अति प्राचीन मुक्तेश्वर महादेव मंदिर पर भी बडी संख्या में भक्तगण पहुॅंचे तथा बाबा भोलेनाथ के दर्शन कर पूजन किया। यहॉं महिलाओं की लम्बी-लम्बी लाईन दर्शनार्थ लगी हुई थी। इसी प्रकार चिकित्सालय मार्ग स्थित शिव हनुमान मंदिर पर भी बडी संख्या में भक्तों ने भोलेनाथ की पूजा की। बस स्टेण्ड जन्मेजय स्कूल के समीप स्थित शिव मंदिर पर भी भक्तों का दिनभर तांता लगा रहा तथा भगवान की पुजा की गई।
शाम को शिवजी का आकर्षक श्रृंगार कर छोटे-छोटे बच्चों द्वारा विभिन्न मोहल्लों में सवारी निकाली। इस दौरान ढोल-ढमाकों के साथ बच्चे उत्साह में भोले शंकर भोलेनाथ का जयकारा लगाते हुए चल रहे थे।
Post a Comment