MP NEWS24-रविवार को मेहतवास स्थित देवनारायण मंदिर प्रांगण में अहिर (यादव) समाज की बैठक का आयोजन किया गया जिसमें नगर पालिका में विजयी हुवे यादव समाज के चारो पार्षदो का समाज द्वारा स्वागत किया गया। इसके पश्चात् समाज के सभी वरिष्ठजन एवं युवा सार्थी व पूर्व अध्यक्षो की सहमति से नागदा नगर अहिर (यादव) समाज के अध्यक्ष पद पर राकेश यादव को सर्वसहमति से यादव समाज का अध्यक्ष चुना गया। साथ ही समाजजनो द्वारा समाज के सामाजिक कार्याे पर विचार विमर्श किया गया जिसमें आगामी दिवस में समाज द्वारा जन्माष्टमी पर निकलने वाले चल समारोह पर चर्चा की गई। नवनियुक्त अध्यक्ष श्री यादव द्वारा सभी समाजजनो व वरिष्ठजनो का आशीर्वाद प्राप्त किया एवं उनका आभार माना। यादव को अध्यक्ष बनाये जाने पर उनके परिवारजनो व ईष्ट मित्रो ने बधाई देते हुए शुभकामनाएं प्रेषित की। इस मौके पर समाज के गोवर्धनसिंह यादव, गोपाल यादव, अशोक यादव, महेश यादव, रमेश यादव, चेतन यादव, मुकेश यादव, गुड्डू यादव, रविन्द्र यादव, चन्दनसिंह यादव, ब्रजेश यादव, पंजाब यादव एवं समाजजन उपस्थित थे। उक्त जानकारी पंजाबसिंह यादव ने दी है।
Post a Comment