नागदा जं.--मोबाईल ठगी से रहे सावधान मोबाइल नंबर पर बिजली काटने की चेतावनी भरा मैसेज भेजकर ठगी की कोशिश किराना व्यापारी संघ के संरक्षक को मैसेज भेजा, जेई बोले- ऐसे मैसेज पर ध्यान न दें


MP NEWS24-सायबर क्राईम के इस दौर में नागरिकों के साथ ठग ठगी करने के तरीके भी बदल रहे है। पहले लॉटरी का लालच, फिर सोशल मीडिया पर न्यूड वीडियो कॉलिंग करने जैसे तरीकों से ठगी की जा रही थी। शहर के कई व्यापारी अभी तक हजारों लाखों रूपये सायबर ठगी में गंवा चुके हैं। अब ठगों ने ठगी का तरीका बदलते हुए बिजली कंपनी का सहारा लिया हैं। ठग लोगों खुद को बिजली कंपनी का अफसर बताकर लोगों के वाट्सएप पर पर्सनल नंबर से मैसेज भेज रहे है। इस मैसेज में बिजली काटने का कहकर अलग से एक पर्सनल नंबर पर कॉल करने को कहा जा रहा है। इस तरह के मैसेज से सावधान रहने की जरुरत हैं। क्योंकि शहर में कई लोगों को इस तरह के मैसेज मिल रहे है।

किराना व्यापारी संघ के संरक्षक को मिला मैसेज
फर्जी मैसेज का शिकार किराना व्यापारी संघ के संरक्षक मनोज राठी हुए है। राठी ने बताया कि गुरुवार को उन्हें पर्सनल नंबर से मैसेज मिला था। जिसमें लिखा कि उनका बिजली बिल बकाया है और जमा नहीं करने पर रात 9.30 बजे कनेक्शन काट दिया जाएगा। इस मैसेज में एक और पर्सनल नंबर था, जिस पर कॉल करने को कहा गया था। हालांकि राठी ने तत्ककाल इसकी सूचना बिजली कंपनी को दी।
इनका कहना है
बिजली कंपनी पर्सनल नंबर से बिजली बिल बकाया के मैसेज नहीं करती है। किसी के पास इस तरह के मैसेज आ रहे हैं तो उस पर ध्यान नहीं दें। साथ ही इसकी सूचना नजदीकी पुलिस थाने में दें।
दिनेश शर्मा, जेई, म.प्र.वि.वि.कं.लि., नागदा

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget