MP NEWS24-नगरीय निकाय निर्वाचन को लेकर आज बुधवार को नगर पालिका परिषद के 36 वार्डो के पार्षद पद उम्मीदवारों के लिए 13 जुलाई को डाले गए मतों की गणना होना है। मतगणना के पूर्व मंगलवार को वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों ने मतगणना स्थल का दौरा कर मतगणना कार्य में लगने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए।रिर्टनिग ऑफिसर एवं एसडीएम आशुतोष गोस्वामी, एसडीओपी, तहसीलदार आदि अधिकारियों ने बिरलाग्राम स्थित भारत कॉमर्स विद्यालय पहुॅंच कर मतगणना कक्षों में की गई व्यवस्था की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों, कर्मचारियों को भी इस बात के स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि मतगणना स्थल पर मोबाईल पूर्ण रूप से प्रतिबंधित है। ऐसे में कोई भी रिर्टनिंग ऑफिसर, सहायक रिर्टनिंग ऑफिसर, वरिष्ठ पुलिस अधिकारीयों के अलावा अन्य कोई भी अधिकारी, कर्मचारी मतगणना स्थल पर मोबाईल नहीं लाऐगा। वरिष्ठ अधिकारियों ने व्यवस्थाओं का जायजा लिया जिसमें मतगणना कक्ष, मिडिया रूम एवं अन्य व्यक्तियों के बैठने वाले स्थान शामिल थे। सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी भी अधिकारियों द्वारा ली गई। मतगणना के दौरान भारी पुलिस बल क्षेत्र में तैनात रहेगा तथा पल-पल की जानकारी निर्वाचन आयोग एवं वरिष्ठ अधिकारियों को भेजे जाने के निर्देश दिए गए है। सुरक्षा की दृष्टि से प्रत्येक मतगणना कक्ष की विडियोग्राफी भी की जा रही है।
Post a Comment